1. Home
  2. Auto

कम कीमत के कारण Nexon से ज्यादा लोग खरीद रहे टाटा की ये कार, जानिये फीचर्स

कम कीमत के कारण Nexon से ज्यादा लोग खरीद रहे टाटा की ये कार, जानिये फीचर्स
टाटा के लिए पंच 14,523 यूनिट के साथ पहले नंबर पर रही। वहीं, टियागो 9,463 यूनिट के साथ नंबर-2 पोजीशन पर रही। कंपनी की टॉप सेलिंग नेक्सन नंबर-3 पोजीशन पर आ गई। इसकी सिर्फ 8,049 यूनिट बिकीं।

टाटा मोटर्स ने अपनी अगस्त सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। टाटा के लिए पिछले महीने सेल्स में कई सरप्राइज सामने आए। कंपनी के लिए नंबर-1 रहने वाली नेक्सन SUV नंबर-3 पोजीशन पर पहुंच गई। पिछले महीने इसकी 10 हजार यूनिट भी नहीं बिकीं।

वहीं, दूसरे नंबर पर रहने वाली पंच छलांग के साथ पहले नंबर-1 पर आ गई। इतना ही नहीं, कंपनी के लिए ईवी सेगमेंट में पॉपुलर बन चुकी टियागो भी नंबर-2 पोजीशन पर आ गई। टाटा के 7 मॉडल में नेक्सन को सबसे ज्यादा ईयरली डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। चलिए सबसे पहले आपको इसकी सेल्स का डेटा दिखाते हैं।

टाटा के लिए पंच 14,523 यूनिट के साथ पहले नंबर पर रही। वहीं, टियागो 9,463 यूनिट के साथ नंबर-2 पोजीशन पर रही। कंपनी की टॉप सेलिंग नेक्सन नंबर-3 पोजीशन पर आ गई। इसकी सिर्फ 8,049 यूनिट बिकीं।

इसी तरह नंबर-4 पर अल्ट्रोज 7,825 यूनिट के साथ, नंबर-5 पर टिगोर 2,947 यूनिट के साथ, नंबर-6 पर हैरियर 1,689 यूनिट के साथ और नंबर-7 पर सफारी 1,019 यूनिट के साथ रही।

बात करें टाटा की मंथली सेल्स की तो जुलाई की तुलना में कंपनी के कई मॉडल की सेल्स घट गई। जैसे नेक्सन की सेल्स 12,349 यूनिट से घटकर 8,049 पर आ गई। सफारी की सेल्स 1,687 यूनिट से घटकर 1,019 पर आ गई।

हैरियर की सेल्स 2,092 यूनिट से घटकर 1,689 पर आ गई। कंपनी की जुलाई में ओवरऑल सेल्स 47,630 यूनिट की थी, जो अगस्त में घटकर 45,515 यूनिट पर आ गई।

टाटा पंच का इंजन

टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।

इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में सक्षम है।

टाटा पंच के फीचर्स

टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। टाटा पंच लगातार भारत में टॉप 10 सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में भी बनी रहती है।

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

सेफ्टी के नजरिये से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। Tata Nexon और Tata Altroz के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।

ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।