पेट्रोल के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर भी हुआ महंगा, जानिए कितनी बढ़ी कीमतें!
Electric scooter Bike : कंपनी के मुताबिक, कीमत में 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिसमें मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से बढ़ोतरी अलग-अलग हो सकती है।
हीरो मोटोकॉर्प ने स्टॉक एक्सचेंज लिस्टिंग में जारी बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी उच्च इनपुट लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से संतुलित करने के लिए की जा रही है।
हीरो के सभी दोपहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी
हीरो मोटोकॉर्प ने एक प्रेस रिलीज के जरिए कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी दी है। यह बढ़ोतरी हीरो के सभी मॉडल पर की जाएगी।
हीरो की बाइक और स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी का असर कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हीरो स्प्लेंडर, हीरो पैशन और हीरो ग्लैमर पर भी देखने को मिल सकता है।
शेयर में तेजी
हीरो मोटोकॉर्प का शेयर (Hero MotoCorp Share) सोमवार को बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया। सोमवार दोपहर को कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 0.68 फीसदी यानी 37.15 रुपये की बढ़त के साथ 5,489.05 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।
इस शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 5,894.30 रुपये है। वहीं, 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 2,768.55 रुपये है। सोमवार को बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,09,743.19 करोड़ रुपये पर बंद हुआ।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।