1. Home
  2. Auto

लंबी ड्राइव का है शौक? तो इन दमदार डीजल SUVs पर ज़रूर डालें नज़र!

लंबी ड्राइव का है शौक? तो इन दमदार डीजल SUVs पर ज़रूर डालें नज़र!
 हमने अपनी इस लिस्ट में टोयोटा (Toyota) से लेकर महिंद्रा (Mahindra) और हुंडई (Hyundai) तक कि कारों को।शामिल किया है।

Best Cars with Diesel Engine : आप अगर डीजल से चलने वाली कार खरीदना चाहते हैं। तो आपकी ये तलाश यहाँ पर पूरी हो सकती है। क्योंकि अपनी इस रिपोर्ट में हम भारतीय वाहन बाजार में आने वाली कुछ बेस्ट कारों के बारे में बात करने वाले हैं।

जिनमें डीजल इंजन लगा हुआ है। हमने अपनी इस लिस्ट में टोयोटा (Toyota) से लेकर महिंद्रा (Mahindra) और हुंडई (Hyundai) तक कि कारों को।शामिल किया है।

Toyota Fortuner

हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) आती है। जो कंपनी की एक 7-सीटर एसयूवी है। इस एसयूवी का डिज़ाइन अग्रेसिव है और इसमें आपको जबरदस्त रोड प्रजेंस मिलता है।

कंपनी ने अपनी इस एसयूवी में दो पावरट्रेन विकल्प ऑफर किया है। जिसमें से एक डीजल इंजन वेरिएंट है। इस एसयूवी में 2.8-लीटर का पॉवरफुल डीजल इंजन लगा है। जो 201 bhp अधिकतम पावर के साथ ही 420 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है।

इस इंजन के साथ आपको मैनुअल ट्रांस्मिशन मिलता है। इस एसयूवी के कीमत की बात करें तो बाजार में यह एसयूवी 33.43 लाख रुपये से 51.44 लाख रुपये की कीमत पर आती है।

Mahindra Scorpio N

इस लिस्ट में हमने महिंद्रा स्कॉर्पियो N (Mahindra Scorpio N) को भी शामिल किया है। आपको बता दें कि स्कॉर्पियो N कंपनी की प्रीमियम थ्री-रो एसयूवी है। जिसमें आपको डीजल इंजन का विकल्प मिलता है।

कंपनी अपनी इस एसयूवी में 2.0-लीटर का mHawk डीजल इंजन उपलब्ध कराती है। जिसके दो अलग-अलग वेरिएंट्स में आपको अलग-अलग आउटपुट मिलता है।

इसका यह इंजन Z2 वेरिएंट में 130 bhp पावर और 300 Nm टॉर्क बनाता है। तो वहीं Z4 वेरिएंट में 172 bhp पावर और 400 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

इस एसयूवी की बाजार में शुरूआती कीमत 13.85 लाख रुपये रखी गई है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 24.54 लाख रुपये तक जाती है।

Hyundai Creta

इस लिस्ट की तीसरी कार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) है। जिसमें आपको 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिलता है। यह कार मैनुअल और एक टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांयमिशन विकल्प के साथ आती है।

इसका इंजन 116 bhp अधिकतम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इसके कीमत की बात करें तो मार्केट में इस कार की कीमत 10.99 लाख रुपये से 20.15 लाख रुपये के बीच रखी गई है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।