1. Home
  2. Auto

3.99 लाख में GST फ्री! टैक्स और माइलेज में धमाकेदार डील!

3.99 लाख में GST फ्री! टैक्स और माइलेज में धमाकेदार डील!
इस वैरिएंट पर ग्राहकों को टैक्स के 63,627 रुपए बच जाएंगे। इसी तरह से वैरिएंट के हिसाब से कार पर टैक्स के 89,279 रुपए बच जाएंगे।

मारुति अपनी सभी कारों की कीमतों में इजाफा कर चुकी है। इसमें उसकी एंट्री लेवल ऑल्टो K10 भी शामिल है। नई कीमतों के चलते जहां इसकी एक्स-शोरूम कीमतों में इजाफा हुआ। तो कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर भी इसकी कीमत बढ़ चुकी है।

हालांकि, इन सब के बाद भी ये कार यहां काफी सस्ते में खरीदी जा सकती है। दरअसल, इस कैंटीन पर जवानों से कार पर लगने वाला GST काफी कम लिया जाता है। यानी नॉर्मल शोरूम पर जहां 28% GST लगता है, तो CSD पर ये सिर्फ 14% ही देना पड़ेगा।

जैसे ऑल्टो K10 के STD वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 3,99,000 रुपए है, लेकिन CSD पर इसकी कीमत सिर्फ 3,35,373 रुपए है। यानी इस वैरिएंट पर ग्राहकों को टैक्स के 63,627 रुपए बच जाएंगे।


कंपनी इस मीहने ऑल्टो K10 पर 66,000 रुपए तक का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। इसमें 45,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 14,000 का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

ऑल्टो K10 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.90 लाख रुपए है। बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2024 में वैगनआर की 1,11,955 यूनिट बिकीं थीं।

मारुति ऑल्टो K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ऑल्टो K10 कार कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है। इस हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है। ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।

कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देता है। वहीं, इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 33.85 kmpl है।नई ऑल्टो K10 में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।

यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगन-आर में कंपनी दे चुकी है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट कता है।

इसमें स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है। इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है।इस हैचबैक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा।

इसके साथ ऑल्टो K10 में प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट मिलेगा। सुरक्षित पार्किंग के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे। कार में स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट के साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं।

इसे 6 कलर ऑप्शन स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।