1. Home
  2. Auto

Hero Karizma XMR: युवाओं के दिमाग में आतें ही छाई हीरो की ये बाइक, धड़ाधड़ हो रही बुकिंग

Hero Karizma XMR: युवाओं के दिमाग में आतें ही छाई हीरो की ये बाइक, धड़ाधड़ हो रही बुकिंग
Hero Karizma XMR Features : हीरो करिज्मा एक्सएमआर (Hero Karizma XMR) कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली बाइक है। जिसमें लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित 210 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है।

Hero Karizma XMR : हीरो मोटोकॉर्प ने अभी कुछ समय पहले ही अपनी नई बाइक हीरो करिज्मा एक्सएमआर (Hero Karizma XMR) को मार्केट में उतारा है।

कंपनी की तरह से हाल ही में जारी किए गए बयान की माने तो अभी तक इसकी 13,688 बुकिंग हो गई है।

कंपनी ने कपनी इस बाइक को डीलरशिप्स पर पहुँचाना शुरू भी कर दिया है। ऐसे में इसकी डिलीवरी भी इसी महीनें से शुरू कर दी जाएगी।

आपको बता दें कि कंपनी की ये बाइक 1,72,900 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च की गई थी।

कंपनी ने इसकी बुकिंग की शुरुआत 29 अगस्त 2023 को की थी और इसे 30 सितंबर 2023 को बंद भी कर दिया गया था।

उसके बाद इसकी कीमत में 7,000 रुपये का इजाफा कर दिया गया।

ऐसे में अब इसकी एक्सशोरूम कीमत 1,79,900 रुपये हो गई है।

कंपनी जल्द ही करिज्मा एक्सएमआर की बुकिंग फिर से शुरू कर सकती है।

Hero Karizma XMR के इंजन की डिटेल्स

हीरो करिज्मा एक्सएमआर (Hero Karizma XMR) कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली बाइक है।

जिसमें लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित 210 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है।

इस इंजन की क्षमता 25.5 bhp की अधिकतम पावर और 20.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है।

इसके साथ बेहतर परफॉरमेंस के लिए स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

कंपनी ने अपनी बाइक हीरो करिज्मा एक्सएमआर (Hero Karizma XMR) में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है।

जो इसके राइडिंग अनुभव को एक अलग स्तर पर ले जाता है।

Also Read : यहाँ से 33,000 रुपये में अपनी बना ले TVS Apache, इतनी सस्ती फिर नहीं मिलेगी

Hero Karizma XMR के आधुनिक फीचर्स

कंपनी की इस बाइक (Hero Karizma XMR) में सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए 300 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डुअल-चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है।

इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन्स- आइकॉनिक येलो, मैट फैंटम ब्लैक और टर्बो रेड देखने को मिलते हैं।

नई करिज्मा एक्सएमआर में कंपनी ने सेगमेंट-फर्स्ट एडजस्टेबल विंडशील्ड, इंटेलिजेंट इल्यूमिनेशन हेडलैंप और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी लगाया है।

Also Read : स्मार्टफोन की कीमत में मिल रही Hero की HF Deluxe, अब क्या बच्चे की जान लोगे


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।