1. Home
  2. Auto

दिल थामकर रहिए! रॉयल एनफील्ड ला रही है नई बाइक, 15 तारीख को होगी लॉन्च

दिल थामकर रहिए! रॉयल एनफील्ड ला रही है नई बाइक, 15 तारीख को होगी लॉन्च
अगर इंजन की बात करें तो नए बीएसए गोल्ड स्टार (BSA Gold Star) 650 में 650cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिल सकता है जो 45bhp पावर और 55Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

BSA Gold Star : अगर आप दमदार बाइक चलाना पसंद करते हैं तो तैयार हो जाइए क्योंकि ब्रिटिश दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बीएसए 15 अगस्त को अपनी नई बाइक लॉन्च करने जा रही है।

नई बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) और जावा से होगा। इस नई बाइक के लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है। सूत्र के मुताबिक, यह बाइक एक क्लासिक लीजेंड बाइक होगी। लेकिन अभी तक बाइक की कीमत और बाकी की जानकारी के बारे में खुलासा नहीं हुआ है।

दमदार इंजन

अगर इंजन की बात करें तो नए बीएसए गोल्ड स्टार (BSA Gold Star) 650 में 650cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिल सकता है जो 45bhp पावर और 55Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

लॉन्च से पहले कंपनी बीएसए की इस बाइक को भारत, यूरोप और ब्रिटेन में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। यानी साफ है कि इसे भारत के अलावा कई देशों में लॉन्च किया जाएगा।

बाइक में  मिलेंगी ये खूबियां

बाइक की लॉन्चिंग के लिए कंपनी की ओर से इनवाइट आ गया है. जिसमें इंजन की फोटो लगाई गई है. लेकिन सूत्र के मुताबिक, बाइक में 17 और 18 इंच के टायर मिलेंगे।

इसके अलावा डुअल डिस्क ब्रेक, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल सीट, 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, LED हेड लैंप, LED हेडलाइट और चौड़ा हैंडलबार मिल सकता है।

कितनी होगी कीमत ?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बाइक की कीमत (bike price) के बारे में कंपनी की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि इसे करीब 3 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

नई बाइक का असली मुकाबला रॉयल एनफील्ड की बाइक्स (Royal Enfield bikes) से होगा। क्योंकि यह एकमात्र कंपनी है जिसके एक से अधिक मॉडल हैं।

इस बाइक के लॉन्च होने में अभी काफी समय है। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी कुछ और फीचर्स से पर्दा उठा सकती है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।