1. Home
  2. Auto

भारतीय बाजार में तहलका मचाने आ गई हुंडई की i20 फेसलिफ्ट, यहाँ देखें सब डिटेल्स

 भारतीय बाजार में तहलका मचाने आ गई हुंडई की i20 फेसलिफ्ट, यहाँ देखें सब डिटेल्स
2023 हुंडई i20 फेसलिफ्ट पांच अलग-अलग वैरिएंट एरा, मैग्ना, स्पोर्टज़, एस्टा और एस्टा (O) में उपलब्ध है। यह हैचबैक 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन और दो डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर में उपलब्ध है।

हुंडई ने भारत में नई i20 फेसलिफ्ट को ₹6.99 लाख और ₹11.16 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। Hyundai i20 प्रीमियम हैचबैक का नया वैरिएंट एक शार्प डिजाइन और कई न्यू फीचर्स के साथ आती है।

साथ ही इसमें अपडेटेड सेफ्टी इक्विपमेंट लिस्ट और रिवाइज पावरट्रेन भी मिलते हैं। 2023 Hyundai i20 में हैचबैक का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन बंद कर दिया गया है। ऑटोमेकर ने अपडेटेड i20 के लिए तीन साल या एक लाख किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी पेश की है।

2023 हुंडई i20 फेसलिफ्ट पांच अलग-अलग वैरिएंट एरा, मैग्ना, स्पोर्टज़, एस्टा और एस्टा (O) में उपलब्ध है। यह हैचबैक 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन और दो डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर में उपलब्ध है। मोनोटोन कलर ऑप्शन फियरी रेड, अमेजन ग्रे, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर और स्टारी नाइट हैं।

डुअल-टोन पेंट विकल्प एबिस ब्लैक रूफ के साथ फियरी रेड और एबिस ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट हैं। हैचबैक अब सिंगल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक ऑप्शन के रूप में iVT के साथ उपलब्ध है।

हुंडई i20 एरा

हुंडई i20 फेसलिफ्ट का बेस वैरिएंट एरा है, जो 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जिसे पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

बेस वैरिएंट में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट कंट्रोल, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, चाइल्ड सीट एंकर और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं।

अन्य फीचर्स में हैलोजन हेडलैंप, बॉडी-क्लोर्ड डोर हैंडल, 14-इंच स्टील व्हील, बॉडी-कलर ORVMs, फ्रंट-सीट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, फ्रंट पावर आउटलेट, मैप लैंप आदि शामिल हैं।

हुंडई i20 मैग्ना

हुंडई i20 Magna, Era से ऊपर बैठता है। यह केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इसमें एरा वैरिएंट वाले सभी फीचर्स मिलते हैं।

इसके अतिरिक्त मैग्ना वैरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, फुल व्हील कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील, शार्कफिन रूफ एंटीना, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम और फोल्डेबल की जैसे फीचर्स मिलते हैं।

केबिन के अंदर एक आर्मरेस्ट, 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल के साथ एक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट आदि मिलते हैं।

हुंडई i20 स्पोर्टज

हुंडई i20 Sportz मैनुअल ट्रांसमिशन और iVT दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। मैग्ना वैरिएंट में दिए गए फीचर के अलावा इसमें 16 इंच के डुअल-टोन स्टील व्हील, विंग मिरर पर टर्न इंडिकेटर्स, क्रोम गार्निश को जोड़ने वाले टेल लैंप आदि मिलते हैं।

केबिन के अंदर, स्पोर्टज वैरिएंट में डिस्प्ले के साथ एक रियर कैमरा है। इंफोटेनमेंट सिस्टम पर, डिजिटल डिस्प्ले के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, कूल्ड ग्लव बॉक्स दिए गए हैं।

हुंडई i20 एस्टा

एस्टा हुंडई i20 फेसलिफ्ट का दूसरा टॉप वैरिएंट है। स्पोर्टज वैरिएंट में पेश किए गए फीचर्स के अलावा इसमें एंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, एक स्मार्ट की, 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रोम-फिनिश वाले डोर के हैंडल आदि मिलते हैं।

यह पोखर लैंप के साथ भी आता है इसमें एक बर्गलर अलार्म, ब्लू एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम, एक चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्टर, एक स्लाइडिंग-प्रकार का फ्रंट आर्मरेस्ट, एक रियर वाइपर और वॉशर के साथ आती है। यह सब-वूफर के साथ सात-स्पीकर बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम के साथ आती है।

हुंडई i20 एस्टा (O)

Asta (O) Hyundai i20 फेसलिफ्ट का टॉप-एंड वेरिएंट है। यह मैनुअल गियरबॉक्स और iVT दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img