1. Home
  2. Auto

Hyundai ने पेश की EV सेगमेंट में गेम चेंजर कार, 355 किमी की रेंज और जबरदस्त फीचर्स से लैस!

Hyundai ने पेश की EV सेगमेंट में गेम चेंजर कार, 355 किमी की रेंज और जबरदस्त फीचर्स से लैस!
देश की मार्केट में हुंडई इस्टर ईवी का प्राइस 11.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच में हो सकती है। बहराल देश में हुंडई इस्टर ईवी की लॉन्च तारीख का अभी भी खुलासा नहीं हुआ है।

Hyundai Inster EV Details : साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai ने Inster EV के साथ में कॉम्पैक्ट एसयूवी को बाजार में पेश करने की तैयारी कर ली है।

जिसको इस महीने के आखिर में बुशान इंटर्नेशनल मोटर शो में पेश किया जाएगा। कार निर्माता ने अपने सोशल मीडिया खाते पर इस SUV की टीजर फोटो शेयर की गई है।

आपको बता दें अगर ये कामर देश की मार्केट में आती है तो ये मॉडल काफी किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में टक्कर देगी। जिसमें टाटा पंच ईवी आदि शामिल हैं।

यहां पर हम आपको हुंडई इंस्टर ईवी के बारे में डिटेल से बताने जा रहे हैं।

Hyundai Inster EV Expected Price

देश की मार्केट में हुंडई इस्टर ईवी का प्राइस 11.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच में हो सकती है। बहराल देश में हुंडई इस्टर ईवी की लॉन्च तारीख का अभी भी खुलासा नहीं हुआ है।

Hyundai Inster EV  Range & Power

हुंडंई के मुताबिक इस्टर ईवी का डिजाइन मौजूदा हुंडई कैस्पर माइक्रो SUV से मेल खाता है। इस ईवी में राउंड हेडलाइट और मॉड्रन पिक्सलेटेड एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट है, जो कि टर्न इंडिकेटर्स के तौर पर भी काम करती है।

इसके रियर में समान पिक्सल थीम वाली टेल लाइट है। इसके अलावा टीजर फोटो में फ्रंट माउंटेड चार्जिंग पोर्ट भी नजर आता है।

हुंडई ने अभी तक हुंडई इस्टर के बैटरी साइट और स्पेशिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है।

वहीं कपंन ने ये दावा किया है कि ये ईवी कार एक दफा चार्ज करने पर 355 किमी तक WLTP रेंज देगी।

जानकारी के लिए बता दें Tata Punch EV में 315 किमी और 421 किमी के बीच में MIDC रेंज के साथ में दो बैटरी ऑप्शन मिलता है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।