Hyundai Venue: अब सिर्फ ₹6.90 लाख में! मौका ना चूकें, आज ही टेस्ट ड्राइव बुक करें
Hyundai Venue : हुंडई मोटर्स की हैचबैक से लेकर सेडान और एसयूवी सेगमेंट तक में गाड़ियां आती हैं। अगर एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो इस सेगमेंट में कंपनी की हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) है।
जिसे अपने लुक और एडवांस फीचर्स के लिए बाजार में पसंद किया जाता है। इस एसयूवी का केबिन काफी बड़ा है। जिसमें 5 लोग बरे आसानी से बैठ सकते हैं।
अगर आप इस एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इसके इंजन और कीमत के बारे में जान लीजिए।
Hyundai Venue इंजन और पावरट्रेन
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) कंपनी की पॉपुलर एसयूवी है। जिसमें आपको 998cc का तीन सिलेंडर इंजन मिलता है। इसका इंजन 6000आरपीएम पर 118.41Ps का पावर और 1500-4000आरपीएम पर 172Nm का टॉर्क बनाता है।
इसमें आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। जो इसके ड्राइविंग अनुभव को काफी बेहतर बना देती है। कंपनी इसमें ARAI द्वारा सर्टिफाइड 18.31 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज ऑफर करती है।
Hyundai Venue की बाजार में कीमत
अगर बात हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) के कीमत की करें तो कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को 7.94 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा है। वैसे आप अगर चाहें तो बिना इतने रुपये खर्च किए भी इस एसयूवी को खरीद सकते हैं।
सेकेंड हैंड गाड़ियों का ऑनलाइन व्यपार करने वाली वेबसाइट इस एसयूवी पर काफी आकर्षक डील ऑफर कर रही है। इस रिपोर्ट में आप Cardekho वेबसाइट पर मिल रहे ऑफर के बारे में जानेंगे।
Cardekho वेबसाइट पर ऑफर
Cardekho वेबसाइट हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) एसयूवी पर काफी शानदार ऑफर दे रही है। यहाँ पर इस एसयूवी के 2019 मॉडल को लिस्ट किया गया है। यह पेट्रोल इंजन एसयूवी है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
इसका रंग व्हाइट है और इसे 50,000 किलोमीटर तक चलाया गया है। आप इस एसयूवी को यहाँ से 6.90 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।