Maruti Brezza की टक्कर में, ये SUVs दे रही हैं जबरदस्त मुकाबला
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों में एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किया सोनेट, महिंद्रा XUV 3X0 और हुंडई वेन्यू जैसी एसयूवी खूब पॉपुलर है।
अगर बिक्री की बात करें तो बीते महीने यानी जून, 2024 में मारुति सुजुकी ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की टॉप सेलिंग कर रही।
अगर आप भी इस सेगमेंट की नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आइए जानते हैं 5 ऐसी ही एसयूवी के बारे में विस्तार से जो भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी ब्रेजा को टक्कर देती है।
Tata Nexon
टाटा नेक्सन बीते साल यानी 2023 में कंपनी की टॉप सेलिंग कर रही। टाटा नेक्सन में ग्राहकों को 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है।
सेफ्टी के लिहाज से भी देखें तो टाटा नेक्सन को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है।
Kia Sonet
अगर मारुति सुजुकी ब्रेजा के टक्कर वाली एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए किया सोनेट एक शानदार ऑप्शन है। इस एसयूवी में ग्राहकों को 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है।
सेफ्टी के लिहाज से भी इस एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा और ADAS टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। किया सोनेट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.9 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.7 लाख रुपये तक जाती है।
Hyundai Venue
एसयूवी खरीदने जा रहे ग्राहकों के लिए हुंडई वेन्यू भी एक शानदार ऑप्शन है। इस एसयूवी में आपको 2 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। अगर फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ADAS टेक्नोलॉजी का यूज किया गया।
हुंडई वेन्यू की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.9 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.5 लाख रुपये तक जाती है।
Mahindra XUV 3XO
देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में अपनी पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा XUV 300 के अपडेटेड वर्जन XUV 3X0 को लॉन्च किया है।
इस एसयूवी में ग्राहकों को 10.25-इंच के डिजिटल डिस्प्ले के साथ लेवल-2 का ADAS टेक्नोलॉजी भी मिलता है। अगर पावरट्रेन की बात करें तो इस एसयूवी में ग्राहकों को 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है।
Maruti Suzuki Fronx
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स भारत की सबसे तेज बिकने वाली एसयूवी है। बता दें कि अपने लॉन्च के 10 महीने के अंदर ही इस एसयूवी में भारत में 1 लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। अगर पावरट्रेन की बात करें तो इस एसयूवी में आपको 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है।
बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.04 लाख रुपये तक जाती है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।