355 किलोमीटर की रेंज वाली Inster EV: इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को देगी नया आयाम
Hyundai Inster EV : हुंडई ने हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी को पेश किया है। इसका नाम हुंडई इंस्टेंट (Hyundai Inster) रखा गया है।
इस महीने के अंत में कोरिया में लॉन्च किया जाएगा। कोरिया में होने वाले बुसान इंटरनेशनल मोटर शो में यह कार हमें देखने को मिलेगी, जिसका आयोजन 27 जून से लेकर 7 जुलाई के बीच की जाएगी।
Hyundai Inster EV का डिजाइन है अच्छा
कंपनी ने कहा है कि इंस्टर नाम को इंटिमेट और इन्नोवेटिव शब्दों से लिया गया है। यह कैस्पर के प्लेटफार्म पर बनी है जिसमें आपको इसके डिजाइन एलिमेंट्स भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें आपको हुंडई का नवीनतम डिजाइन भी देखने को मिलेगा।
इसमें पिक्सलेटेड एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गई है। अगर यह भारत में लॉन्च होती है तो इसका सीधा मुकाबला टियागो इलेक्ट्रिक से होने वाला है। क्योंकि यह इसी बजट में लांच होगी।
एक बार सिंगल चार्ज होने पर यह 315 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है। इसके इंटीरियर की झलक भी देखने को मिली है जहां हमें सेंट्रिक केबिन देखने को सकता है।
Hyundai का फ्यूचर प्लान जबरदस्त
हुंडई भारतीय बाजार के लिए नई इलेक्ट्रिक कर लाने का प्लान कर रही है। यह बिल्कुल ही फ्रेश ईवी होगी। कुछ समय पहले क्रेटा इलेक्ट्रिक के लांच होने की बात भी कहीं जा रही थी। जिसे काफी जल्दी लॉन्च भी किया जाएगा।
2024 के अंत तक चेन्नई प्लांट में हमें बड़े बनाने पर इलेक्ट्रिक एसयूवी का निर्माण देखने को मिल सकता है। इसके अलावा हुंडई मोटर भारत भर में 485 चार्जिंग स्टेशन को लगाने की बात भी कह रही है।
कंपनी अपना यह लक्ष्य 2030 तक पूरा कर सकती है। चार्जिंग स्टेशन लगाने के बाद ही इलेक्ट्रिक कारों का विस्तार बड़े स्तर पर संभव हो सकता है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।