1. Home
  2. Auto

125cc Bike खरीदने का इरादा? Honda Shine बनेगा आपका बेस्ट ऑप्शन, जानिए कीमत!

125cc Bike खरीदने का इरादा? Honda Shine बनेगा आपका बेस्ट ऑप्शन, जानिए कीमत!
होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) बाइक के इंजन के बारे में डिटेल से बात करें तो इसमें आपको 123.94cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। 

Honda Shine 125 : अगर आप 125cc इंजन सेगमेंट में कोई बाइक लेना चाहते हैं। लेकिन तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी बाइक लें, तो आप एकदम सही जगह आए हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) बाइक के बारे में बताएंगे।

जो अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक में से एक है। वैसे तो मार्केट में कई बाइक्स मौजूद हैं जिनमें 125cc का इंजन लगा है। लेकिन शाइन 125 बाइक के टक्कर में कोई दूसरा नही है।

Honda Shine 125 स्पेसिफिकेशन्स

होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) बाइक के इंजन के बारे में डिटेल से बात करें तो इसमें आपको 123.94cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 10.74Ps का अधिकतम पावर और 11Nm का पीक टॉर्क बनाने की है।

इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। यह कंपनी की किफायती बाइक है जिसमें आपको 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माईलेज मिलता है।

Honda Shine 125

कंपनी की बाइक होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) को मार्केट से खरीदने के लिए 79,800 रुपये से 83,800 रुपये की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर आप चाहें तो इसे इससे कम कीमत पर भी अपने घर ले जा सकते हैं।

आपको बता दें कि इस बाइक का सेकेंड हैंड मॉडल काफी कम कीमत पर ऑनलाइन बिक रहा है। अगर आपका बजट कम है तो एक बार आप इसके पुराने मॉडल को देख सकते हैं।

Honda Shine125 बेस्ट ऑफर

Droom एक प्रतिष्ठित वेबसाइट है। जहाँ पर पुरानी गाड़ियों की बिक्री होती है। इसी वेबसाइट पर 2016 मॉडल होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) बाइक को सेल किया जा रहा है। यह फर्स्ट ओनर बाइक है और गुरुग्राम में मौजूद है।

इसका कलर ग्रे है और इसे 13,979 किलोमीटर तक चलाया गया है। अगर आपको कम बजट में इस बाइक को लेना है तो जान लीजिए कि यहाँ से आप इसे महज 29,550 रुपये में ले सकते हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।