1. Home
  2. Auto

क्या परिवार के लिए बेस्ट है नई Innova Crysta? जानिए इसकी खूबियां और खामियां

क्या परिवार के लिए बेस्ट है नई Innova Crysta? जानिए इसकी खूबियां और खामियां
Toyota Innova Crysta GX+ में आपको पहले ही वाला 2.4-लीटर का डीजल इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 148bhp पावर और 343Nm टॉर्क पैदा करने की है।

Toyota Innova Crysta : एमपीवी सेगमेंट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) काफी लोकप्रिय है। अब कंपनी ने अपनी इस एमपीवी के नए मिड-स्पेक GX+ ट्रिम को मार्केट में उतारा है। इ

सकी मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 21.39 लाख रुपये रखी गई है। इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) का नया GX+ वेरिएंट इसके बेस GX ट्रिम से ऊपर आती है। इसके GX ट्रिम के कीमत की बात करें तो यह 19.99 लाख रुपये में आती है।

Toyota Innova Crysta GX+ डिटेल्स

आपको Innova Crysta GX+ ट्रिम में दो वेरिएंट- 7-सीटर और 8- सीटर मिलते हैं। इसके 8-सीटर वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 21.44 लाख रुपये रखी गई है। अगर GX+ ट्रिम की तुलना GX ट्रिम से करें तो GX+ ट्रिम की कीमत 1.40 लाख रुपये ज्यादा है।

इसके अलावा GX+ ट्रिम में कंपनी ने एडिशनल टेक और फीचर्स दिए हैं। जो इसके ड्राइविंग अनुभव को और बढ़ा देते हैं। इसमें पांच कलर विकल्प- अवंत-गार्ड ब्रॉन्ज मेटालिक, एटीट्यूड ब्लैक मीका, सुपर व्हाइट, सिल्वर मेटालिक और प्लेटिनम व्हाइट पर्ल दिए गए हैं।

Toyota Innova Crysta GX+ इंजन और पावरट्रेन

Toyota Innova Crysta GX+ में आपको पहले ही वाला 2.4-लीटर का डीजल इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 148bhp पावर और 343Nm टॉर्क पैदा करने की है। कंपनी ने इनोवा के GX+ ट्रिम में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया है।

यह एमपीवी दो ड्राइविंग मोड्स- Eco और Power के साथ आती है। इसका ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम काफी आधुनिक है। जो इसके ड्राइविंग अनुभव को काफी जबरदस्त बना देते हैं।

Toyota Innova Crysta GX+ के फीचर्स

इस नई एमपीवी में कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स दिए हैं। जिसमें डबल एयरबैग्स, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं।

आपको इस एमपीवी में वुड फिनिश इंटीरियर पैनल्स के अलावा रियर व्यू कैमरा और DVR भी मिलता है। कंपनी ने इसमें ऑटो-फोल्ड मिरर भी लगाया है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।