1. Home
  2. Auto

Isuzu V Cross Prestige: दमदार प्रदर्शन और शानदार लुक का मेल

Isuzu V Cross Prestige: दमदार प्रदर्शन और शानदार लुक का मेल
अगर आप ऑफ-रोडिंग चलना पसंद करते है तो ये धांसू Isuzu V-Cross Prestige आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

अगर आप एक ऐसा पिकअप ट्रक ढूंढ रहे हैं, जो ऑफ-रोडिंग के लिए धांसू हो, तो दोस्तों आपके लिए खुशखबरी लेकर आया हु , जी हाँ Isuzu Motors India ने हाल ही में अपने धांसू और लाइफस्टाइल पिकअप V-Cross का नया Prestige वेरिएंट लॉन्च कर दिया है.

ये धांसू पिकअप देखने में बेहद ही शानदार है और इसमें कई सारे धांसू फीचर्स देखने को मिलते है. अगर आप ऑफ-रोडिंग चलना पसंद करते है तो ये धांसू Isuzu V-Cross Prestige आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

इसमें आपको 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलते है और 161 bhp की पावर और 360 Nm का पीक टॉर्क जनरेट भी , इसके अलावा 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन भी दिया हुवा है। और इस कार को आप किसी भी ऊबड़खाबड़ वाले रोड में बड़ी आसानी से चला सकते है।

सेफ्टी

दमदार परफॉरमेंस के अलावा इस धांसू कार में कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते है , जैसे की Traction Control System), ESC (Electronic Stability Control), HDC (Hill Descent Control) और HSA (Hill Start Assist) इसके अलावा, सभी सीटों पर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट भी दिए गए हैं ताकि हर सफर सुरक्षित रहे

फीचर्स

फीचर की बात करे तो कई सारे धांसू फीचर्स इस कार में देखने को मिलते है जैसे की टीसीएस, ईएससी, एचडीसी, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट और एचएसए जैसे सेफ्टी फीचर्स इस कार में देखने को मिल रहे है।

इंटीरियर और  एक्सटीरियर

इंटीरियर की बात करे तो Isuzu V-Cross Prestige के अंदर आपको धांसू प्रीमियम और आरामदेह इंटीरियर देखने को मिलता है. इसके अलावा दोस्तों पीछे बैठने वालों के आराम को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने सीटों के बैकरेस्ट डिज़ाइन को और बेहतर बनाया है.

वहीं, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट को एडजस्ट करने की सुविधा भी दी गई है. लुक्स की बात करे तो. Isuzu V-Cross Prestige में पहले से ज्यादा आकर्षक लुक देखने को मिलते है.

इसके एक्सटीरियर को और स्टाइलिश बनाने के लिए डार्क ग्रे कलर के कुछ इनसर्ट्स दिए गए हैं.

कीमत

Isuzu V-Cross की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 21.19 लाख रुपये है. और दोस्तों इस कीमत में आपको इसका Hi-Lander वेरिएंट मिलता है. इसके बाद इसका Z वेरिएंट भी आता है, और इसका एक्स-शोरूम कीमत 25.75 लाख रुपये है.

और अब हाल ही में लॉन्च हुआ टॉप मॉडल Z Prestige वेरिएंट 26.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध है. तो अगर आप उबड़ खाबड़ सड़को में ज्यादा चलना पसंद करते है तो ये कार आपके लिए परफेक्ट है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।