1. Home
  2. Auto

Jaguar XJ: 1 करोड़ की गाड़ी अब 9 लाख में, जानिए कैसे

Jaguar XJ: 1 करोड़ की गाड़ी अब 9 लाख में, जानिए कैसे
बात करें इस गाड़ी से मिलने वाले माइलेज की तो इससे आपको आसानी से 14.47 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज देखने के लिए मिल जाता है। 

Jaguar XJ 3.0L : यदि आप ही एक ऐसी लग्जरी गाड़ी खरीदने का प्लान बना रह थे जिसका मार्केट में अलग ही रुतबा हो तथा कम दाम में आए। तो ऐसे में आपको एक नज़र Jaguar XJ गाड़ी के 3.0L वेरिएंट पर अवश्य डालनी चाहिए।

इस गाड़ी से आपको 14.47 Kmpl का काफी शानदार माइलेज तो मिलता ही है। साथ ही इसमें आने वाला 2993 cc का इंजन काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देता है। सबसे बड़ी बात तो यह किस गाड़ी को भी आप मात्र 9 लाख़ रुपए के बजट में खरीद कर ला सकते हैं।

जबकि इसकी वास्तविक कीमत इस दाम से काफी ज्यादा है। आईए जानते हैं इस गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसको इतने कम दाम में खरीदने की पूरी प्रक्रिया।

Jaguar XJ गाड़ी के 3.0L वेरिएंट में आने वाले सभी फीचर्स

अगर हम Jaguar XJ गाड़ी के 3.0L वेरिएंट में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले 2993 cc का 6 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो 301.73 bhp की अधिकतम पावर तथा 689 NM का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।

यह एक 5 सीटर वाली सेडान गाड़ी है जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। बात करें इस गाड़ी से मिलने वाले माइलेज की तो इससे आपको आसानी से 14.47 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज देखने के लिए मिल जाता है।

इसी के साथ आप इस गाड़ी में अधिकतम एक बार में इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी के आधार पर 82 लीटर तक डीजल भरवा सकते हैं। इसमें आपको 104 MM का काफी बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने के लिए मिलता है।

बात करें यदि गाड़ी में आने वाले कंफर्ट और कन्वीनियंस के फीचर्स की तो इसमें आपको हीटर, एयर कंडीशनर, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, एयर क्वालिटी कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वैनिटी मिरर, रीडिंग लैंप, कप होल्डर, सीट हेड्रेस्ट जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं।

Jaguar XJ गाड़ी के 3.0L वेरिएंट को मात्र 9 लाख़ रुपए के बजट में खरीदें

आपकी जानकारी के लिए बता दें Jaguar XJ गाड़ी के 3.0L वेरिएंट को कंपनी की तरफ से अभी डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। इसका प्रोडक्शन भी बंद हो चुका है।

यदि हम इस गाड़ी की आखिरी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो वह तकरीबन 1.10 करोड़ रुपए थी। लेकिन यही गाड़ी अभी आपको कारदेखो की वेबसाइट पर मात्र 9 लाख़ में मिल जाएगी।

दरअसल, यह एक सेकंड हैंड गाड़ी है जिसको इसके फर्स्ट ओनर ने कुल 60,463 किलोमीटर चलाया है तथा गाड़ी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है

अधिक जानकारी के लिए तथा इस लग्जरी गाड़ी को खरीदने के लिए आप कारदेखो की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं उसके बाद आप सेलर से भी कांटेक्ट कर सकते हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।