इस कंपनी की कारों के दामों में उछाल! जल्दी करें, 1 जून से होगी बढ़ोतरी
लक्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने आज अपनी कारों के अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह प्राइस हाइक लगभग 2 प्रतिशत की हो सकती है।
इसका मुख्य कारण इनपुट और परिवहन के खर्च में बढ़ोतरी होना है। कीमतों में यह बढ़ोतरी 1 जून 2024 से लागू होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
ऑडी इंडिया के प्रमुख ने क्या कहा?
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि इनपुट का बढ़ता खर्च हमें 2% तक कीमतें बढ़ाने के लिये मजबूर कर रहा है। यह बढ़ोतरी 1 जून 2024 से प्रभावी होगी।
इस मूल्य-सुधार के पीछे ऑडी इंडिया और हमारे डीलर पार्टनर्स की स्थायी तरक्की सुनिश्चित करने का लक्ष्य है। हमने हमेशा से यह कोशिश की है कि बढ़ती कीमतों का प्रभाव हमारे ग्राहकों पर यथासंभव कम से कम पड़े।
ऑडी इंडिया ने फाइनेंशियल-इयर 23/24 में कुल मिलाकर 33% की वृद्धि करते हुए 7027 यूनिट्स की बिक्री की थी। फाइनेंशियल-इयर 23/24 में उसका प्री-ओन्ड कार बिजनेस ‘ऑडी अप्रूव्ड: प्लस’ में भी 50% की वृद्धि देखने को मिली।
ऑडी का पोर्टफोलियो
ऑडी इंडिया के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की बात करें तो इसमें ऑडी A4, ऑडी A6, ऑडी A8 L, ऑडी Q3, ऑडी Q3 स्पोर्टबैक, ऑडी Q5, ऑडी Q7, ऑडी Q8, ऑडी S5 स्पोर्टबैक, ऑडी RS5 स्पोर्टबैक, ऑडी RS Q8, ऑडी Q8 50 ई-ट्रॉन, ऑडी Q8 55 ई-ट्रॉन, ऑडी Q8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन, ऑडी Q8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन, ऑडी ई-ट्रॉन GT और ऑडी RS ई-ट्रॉन GT जैसी कारें शामिल हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।