1. Home
  2. Auto

Kawasaki ला रहा है दमदार ऑफ-रोडिंग अनुभव, KLX 230 भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है!

Kawasaki ला रहा है दमदार ऑफ-रोडिंग अनुभव, KLX 230 भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है!
Kawasaki KLX 230 में 233cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है. ये इंजन सेटअप काफी बेसिक है और उम्मीद है कि इसकी पावर करीब 19bhp और टॉर्क 20.6Nm के आसपास होगी.

अगर आप एडवेंचर करना पसंद करते है तो आपके लिए जबरदस्त खबर है , जी हाँ दोस्तों Kawasaki KLX 230 को भारत में टेस्टिंग के दौरान फिर से देखा गया है. ये खबर सुनकर ज़रूर आपके कान खड़े हो गए होंगे. तो आइए जानते हैं इस धांसू ऑफ-रोड बाइक के बारे में डिटेल्स

Kawasaki KLX 230 कोई नया मॉडल नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये काफी समय से बिक रही है. मगर भारत में ये जापानी ब्रांड की कम क्षमता वाली ऑफ-रोड बाइक सेगमेंट में पहली पेशकश होगी.

हालांकि टेस्टिंग के दौरान बाइक को canouflage से ढका गया था, फिर भी ये साफ था कि KLX 230 टेस्टिंग के अंतिम चरणों में है. टेस्टिंग बाइक पर लगे saree guard और फ्रंट नंबर प्लेट इस बात का संकेत देते हैं कि इसे भारत के लिए होमोलोगेशन के लिए तैयार किया जा रहा है.

दमदार इंजन और शानदार परफॉर्मेंस  

Kawasaki KLX 230 में 233cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है. ये इंजन सेटअप काफी बेसिक है और उम्मीद है कि इसकी पावर करीब 19bhp और टॉर्क 20.6Nm के आसपास होगी.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में KLX 230 के दो वेरिएंट मिलते हैं – स्टैंडर्ड और S. हमें लगता है कि भारत में इसे S वेरिएंट में ही लॉन्च किया जाएगा.

S वेरिएंट में 830mm की सीट हाइट मिलती है, जो स्टैंडर्ड मॉडल की 884mm सीट हाइट के मुकाबले काफी आरामदायक है.

वहीं ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. व्हील्स की बात करें तो इसमें 21-इंच का फ्रंट और 18-इंच का रियर स्पोक व्हील सेटअप दिया गया है, जिन पर ब्लॉक पैटर्न टायर्स लगे हैं.

भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार

Kawasaki की भारत में अपनी फैक्ट्री है, तो उम्मीद है कि कंपनी KLX 230 को कुछ हद तक लोकलाइज़ करके आकर्षक कीमत पर पेश करेगी.

लॉन्च होने के बाद ये Hero Xpulse 200 4V को टक्कर देगी. हालांकि, KLX 230 को लॉन्च होने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है और हम उम्मीद करते हैं कि इसे साल के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।