400cc सेगमेंट में लॉन्च कावासाकी ने लॉन्च की सबसे पावरफुल बाइक, कीमत ₹8.50 से कम
कावासाकी ने सोमवार को भारत में निंजा ZX-4R (Kawasaki Ninja ZX-4R) को ₹8.49 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। हाई परफॉर्मेंस वाली फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल पूरी तरह से निर्मित यूनिट देश के बाहर से भारत में आती है, जिसके परिणामस्वरूप इसकी कीमत अधिक है।
कंपनी की भारतीय लाइनअप में यह स्पोर्ट बाइक निंजा 650 और निंजा 400 के बीच अपनी जगह बनाएगी। कावासाकी ने कहा है कि बाइक की डिलीवरी त्योहारी सीजन से ठीक पहले अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।
सिंगल वैरिएंट में आती है यह बाइक
कावासाकी निंजा ZX-4R एक ही वैरिएंट में उपलब्ध है और ऑफर पर केवल एक ही कलर है, जो मेटालिक स्पार्क ब्लैक है। कावासाकी इंडिया के पोर्टफोलियो में अन्य मॉडलों की तरह यह भी रेसिंग डीएनए लेकर आती है। निर्माता का दावा है कि निंजा ZX-4R एक हैंडलिंग कैरेक्टर प्रदान करती है, जो निंजा ZX-10R और Ninjz ZX-6R के समान है।
इंजन पावरट्रेन
आक्रामक दिखने वाली स्पोर्ट्सबाइक को पावर देने वाला 399cc लिक्विड-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक इन-लाइन 4-इंजन है, जो स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी है। इसका इंजन 14,500rpm पर 76bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करती है, जिसे 79bhp तक बढ़ाया जा सकता है। इंजन 13,000rpm पर 39nm का टॉर्क जेनरेट करती है। यह इसे 400cc सेगमेंट में सबसे पावरफुल मॉडल बनाता है।
डुअल-चैनल एबीएस से लैस
सस्पेंशन की बात करें तो इसमें पूरी तरह से एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स और रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। हाई-टेंसिल ट्रेलिस फ्रेम पर बनी यह बाइक डुअल 290mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220mm रियर डिस्क ब्रेक से लैस है, जिसे डुअल-चैनल एबीएस के साथ जोड़ा गया है। यह 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है।
चार बेहतरीन राइडिंग मोड
बाइक को शार्प और तराशा हुआ लुक मिलता है। इसमें डुअल ऑल-एलईडी हेडलैंप और निंजा ZX-10R-प्रेरित टेललाइट जैसे डिजाइन एलीमेंट हैं। टर्न इंडिकेटर भी एलईडी यूनिट्स के रूप में आते हैं। यह पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंटीग्रेटेड राइडिंग मोड के साथ आते हैं, जो स्पोर्ट, रोड, रेन या राइडर हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।