1. Home
  2. Auto

Kia Seltos के दाम बढ़े, जानिए कितने रुपये महंगी हुई आपकी पसंदीदा SUV

Kia Seltos के दाम बढ़े, जानिए कितने रुपये महंगी हुई आपकी पसंदीदा SUV
किआ इंडिया ने 1 अप्रैल से अपनी कारों की कीतमों में इजाफा कर दिया है। जिसके बाद उसकी पॉपुलर SUV सेल्टोस को खरीदने के लिए 65,000 रुपए तक ज्यादा खर्च करने होंगे।

कंपनी ने सेल्टोस के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल की कीमतों बढ़ोतरी की है। पेट्रोल मॉडल पर मैक्सिमम 56,000 रुपए और डीजल पर 65,000 रुपए बढ़ाए हैं। कुल मिलाकर कंपनी ने इसकी कीमत में 3.55% तक बढ़ोतरी की है। हम यहां आपको सेल्टोस के 26 वैरिएंट की कीमतें बता रहे हैं। बता दें कि कंपनी सोनेट की कीमतें भी बढ़ा चुकी है।

बात करें सेल्टोस के पेट्रोल मॉडल की तो इसके बेस वैरिएंट HTE की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपए ही रहेगी। कंपनी ने इसकी कीमत में कोई फेरबदल नहीं किया है। वहीं, HTK+ IVT का नया वैरिएंट शामिल किया है। सेल्टोस पेट्रोल के टॉप वैरिएंट X-Line Turbo DCT में सबसे कम 5,000 रुपए का इजाफा किया है।

पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमत 20.35 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 20.30 रुपए हो गई है। वहीं, सबसे ज्यादा 56,000 रुपए HTK+ MT वैरिएंट पर बढ़ाए गए हैं। पहले इसकी कीमत 14.06 रुपए थी, जो अब बढ़कर 13.50 रुपए हो गई है।

अब बात करें सेल्टोस के डीजस मॉडल की तो इसके बेस वैरिएंट HTE की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.35 लाख रुपए हो गई है। ये पहले 12.00 लाख रुपए थी। वहीं, HTK+ AT का नया वैरिएंट शामिल किया है।

सेल्टोस डीजल के HTX AT वैरिएंट में सबसे कम 2,000 रुपए का इजाफा किया है। पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.22 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 18.20 रुपए हो गई है। वहीं, सबसे ज्यादा 65,000 रुपए HTX+ IMT वैरिएंट पर बढ़ाए गए हैं। पहले इसकी कीमत 18.95 रुपए थी, जो अब बढ़कर 18.30 रुपए हो गई है।

किआ सेल्टोस के इंजन ऑप्शन

इस SUV में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 115 Hp का पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इसके अलावा, 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी दिया गया है जो 115 Hp का पावर के साथ 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता, जो 158bhp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।