1. Home
  2. Auto

Kia Sonet की कीमतों में हुआ इजाफा, नई कीमतें देखकर हो जाएंगे हैरान!

Kia Sonet की कीमतों में हुआ इजाफा, नई कीमतें देखकर हो जाएंगे हैरान!
किआ इंडिया ने अपनी कारों की कीतमों में इजाफा कर दिया है। नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं।

अब कंपनी की इस एंट्री लेवल SUV को खरीदने के लिए 21,000 रुपए तक ज्यादा खर्च करने होंगे। कंपनी ने सोनेट के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल की कीमतों बढ़ोतरी की है। पेट्रोल मॉडल पर मैक्सिमम 11,000 रुपए और डीजल पर 21,000 रुपए बढ़ाए हैं। हम यहां आपको सोनेट के 23 वैरिएंट की कीमतें बता रहे हैं। ताकि इस SUV को खरीदने से पहले आप अपने बजट को रिवाइज कर लें। बता दें कि कंपनी ने सोनेट की लाइनअप में सस्ते एंट्री लेवल वैरिएंट में शामिल किए हैं।

किआ सोनेट पेट्रोल कीमतें अप्रैल 2024
वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत अंतर हाइक %
HTE 7.99 7.99 0 0
HTE (0) 8.19 - - -
HTK 8.89 8.79 10,000 1.14
HTK (0) 9.25 - - -
HTK+ 10 9.9 10,000 1.01
HTK+ Turbo IMT 10.56 10.49 7,000 0.67
HTX Turbo IMT 11.56 11.49 7,000 0.61
HTX+ Turbo IMT 13.5 13.39 11,000 0.82
HTX Turbo DCT 12.36 12.29 7,000 0.57
GTX+ Turbo DCT 14.55 14.5 5,000 0.34
X Line Turbo DCT 14.75 14.69 6,000 0.41
सभी कीमतें एक्स-शोरूम और लाख रुपए में हैं।

बात करें सोनेट के पेट्रोल मॉडल की तो इसके बेस वैरिएंट HTE की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए ही रहेगी। कंपनी ने इसकी कीमत में कोई फेरबदल नहीं किया है। वहीं, HTE (0) और HTK (0) के दो नए वैरिएंट भी इसमें मिलेगा। सोनेट के GTX+ Turbo DCT वैरिएंट में सबसे कम 5,000 रुपए का इजाफा किया है। पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.55 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 14.50 रुपए हो गई है। वहीं, सबसे ज्यादा 11,000 रुपए HTX+ Turbo IMT वैरिएंट पर बढ़ाए गए हैं। पहले इसकी कीमत 13.50 रुपए थी, जो अब बढ़कर 13.39 रुपए हो गई है।

किआ सोनेट डीजल कीमतें अप्रैल 2024
वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत अंतर हाइक %
HTE 9.8 9.8 0 0
HTE (0) 10 - - -
HTK 10.5 10.39 11,000 1.06
HTK (0) 10.85 - - -
HTK+ 11.45 11.39 6,000 0.53
HTX 12.1 11.99 11,000 0.92
HTX IMT 12.7 12.6 10,000 0.79
HTX+ 13.9 13.69 21,000 1.53
HTX+ IMT 14.5 14.39 11,000 0.76
HTX AT 13.1 12.99 11,000 0.85
GTX+ AT 15.55 15.5 5,000 0.32
X Line AT 15.75 15.69 6,000 0.38
सभी कीमतें एक्स-शोरूम और लाख रुपए में हैं।

अब बात करें डीजल वैरिएंट की यहां भी एंट्री लेवल वैरिएंट HTE की कीमत में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपए ही रहेगी। यहां भी दो नए एंट्री लेवल वैरिएंट HTE (0) और HTK (0) मिलेंगे। सोनेट डीजल के GTX+ AT वैरिएंट में सबसे कम 5,000 रुपए का इजाफा किया है। पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.55 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 15.50 रुपए हो गई है। वहीं, सबसे ज्यादा 21,000 रुपए HTX+ वैरिएंट पर बढ़ाए गए हैं। पहले इसकी कीमत 13.90 रुपए थी, जो अब बढ़कर 13.69 रुपए हो गई है।

सोनेट न्यू HTE(O), HTK(O) के फीचर्ससोनेट के नए एंट्री लेवल वैरिएंट HTE(O) और HTK(O) में सनरूफ जैसा शानदार फीचर मिलता है। पहले कंपनी सनरूफ को अपने हाई ट्रिम वैरिएंट में ही दे रही थी, लेकिन अब जिन ग्राहकों को बजट कम है वे भी सनरूफ वाली कार खरीद पाएंगे। इसके अलावा HTK(O) में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड टेललैंप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में खरीद पाएंगे।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।