1. Home
  2. Auto

सस्ती SUV का इंतजार लंबा! 4 महीने बाद ही मिलेगी डिलीवरी, कीमत ₹6.13 लाख से शुरू

सस्ती SUV का इंतजार लंबा! 4 महीने बाद ही मिलेगी डिलीवरी, कीमत ₹6.13 लाख से शुरू
इस महीने हुंडई एक्सटर के वेटिंग पीरियड की बात करें तो इसके CNG वैरिएंट पर 3 से 4 सप्ताह की वेटिंग चल रही है। 

हुंडई की मिनी SUV एक्सटर भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है। भले ही टाटा पंच के मुकाबले इसकी सेल्स कम हो, लेकिन हुंडई के सामने इसकी डिलिवरी चैलेंज बन चुकी है। दरअसल, अप्रैल में एक्सटर का वेटिंग पीरियड 16 सप्ताह यानी 112 दिन या लगभग 4 महीने तक पहुंच गया है।

हालांकि, ये वेटिंग एक्सटर के ट्रिम, ट्रांसमिशन, कलर, डीलर और आपके शहर पर भी डिपेंड है। एक्सटर पर मिनिमम वेटिंग 3 सप्ताह की है। ऐसे में आप इस महीने एक्सटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आप वैरिएंट के हिसाब से इसका वेटिंग पीरियड भी जान लीजिए।

इस महीने हुंडई एक्सटर के वेटिंग पीरियड की बात करें तो इसके CNG वैरिएंट पर 3 से 4 सप्ताह की वेटिंग चल रही है। वहीं, पेट्रोल के मैनुअल ट्रांसमिशन पर 3 से 4 सप्ताह की वेटिंग हैं।

जबकि, EX पेट्रोल के मैनु्ल ट्रांसमिशन पर 14 से 16 सप्ताह और EX(O) पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन पर 14 से 16 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है।

वहीं, पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 4 से 6 सप्ताह का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 612,800 रुपए है।

हुंडई एक्सटर वेटिंग पीरियड अप्रैल 2024
वैरिएंट वेटिंग
CNG 3 से 4 सप्ताह
पेट्रोल-MT 3 से 4 सप्ताह
EX पेट्रोल-MT 14 से 16 सप्ताह
EX(O) पेट्रोल-MT 14 से 16 सप्ताह
पेट्रोल-ऑटो (AMT)

4 से 6 सप्ताह

हुंडई एक्सटर में EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट जैसे 5 वैरिएंट आते हैं। इसके बेस वैरिएंट में भी 6 एयरबैग्स मिलते हैं। इन सभी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp का पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी इसे CNG वैरिएंट में भी ऑफर कर रही है। CNG मोड पर इंजन 69hp का पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG वैरिएंट S और SX ट्रिम्स के साथ आता है।

हुंडई एक्सटर EX वैरिएंट

इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, 3-पॉइंट सीट बेल्ट सभी सीट के लिए, सीट बेल्ट रिमायंडर, LED टेल लैम्प, बॉडी कलर्स बंपर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर 4.2-इंच MID के साथ, मल्टीपल रीजनल UI लेंग्वेज, फ्रंट पावर विंडोज ,एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट, मैनुअल AC, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (EX (O) केवल), हिल स्टार्ट असिस्ट (EX (O) केवल) और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (EX (O) केवल) मिलते हैं।

हुंडई एक्सटर S वैरिएंट

इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT और 1.2 CNG MT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें EX वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 8-इंच की टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, वॉयस रिकग्निशन, फोर स्पीकर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर AC वेंट रियर पावर विंडोज, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग मिरर्स, USB टाइप-C पोर्ट (फ्रंट), रियर पार्सल ट्रे, डे/नाइट IRVM, 14-इंच स्टील व्हील के लिए कवर और इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर (AMT केवल) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

हुंडई एक्सटर SX वैरिएंट

इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT और 1.2 CNG MT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें S वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स माउंट्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, 15-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, सनरूफ, पैडल शिफ्टर (AMT केवल) और क्रूज कंट्रोल (पेट्रोल केवल) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

हुंडई एक्सटर SX (O) वैरिएंट

इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें SX वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ ऑटोमैटिक हेडलैम्पस, फुटवॉल लाइटिंग, स्मार्ट की फोर कीलेस एंट्री, कीलेस गो, वायरलेस चार्जर, 15-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील, लेदर-वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील, लेदर-वार्प्ड गियर लीवर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर वाइपर और वॉशर और लगेज लैम्प जैसे फीचर्स मिलते हैं।

हुंडई एक्सटर SX (O) वैरिएंट

इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें SX (O) वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ डैशकैम, फ्रंट और रियर मडगार्ड, 8-इंच टचस्क्रीन के साथ ब्लूलिंक, एंबियंट साउंड ऑफ नेचर, होम कार लिंक विद एलेक्सा और OTA अपडेट फोर मैप एंड इन्फोटेनमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।