1. Home
  2. Auto

कम बजट, धमाकेदार स्कूटर: महिलाओं के लिए ये स्कूटर हैं परफेक्ट, जानिए माइलेज और फीचर्स

कम बजट, धमाकेदार स्कूटर: महिलाओं के लिए ये स्कूटर हैं परफेक्ट, जानिए माइलेज और फीचर्स
कंपनी इसे दो वेरिएंट में सेल कर रही है, जिसके पहले ग्लॉस पेंट वेरिएंट की कीमत 73,036 रुपये है। मैट पेंट वेरिएंट की कीमत 74,713 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।

TVS Zest 110 scooter : अगर आपके घर में कोई बहन या फिर बेटी है। जिसके लिए आप स्कूटर की खरीदारी करना चाहते हैं। जो ऑफिस जाने आने जाने या फिर स्कूल कॉलेज के लिए बेस्ट हो तो हाल ही में एक जबरदस्त स्कूटर आया है। जो आप को देखते ही पंसद आ जाएगा।

दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं, TVS Zest स्कूटर के बारे में जो आकर्षक लुक और दमदार इंजन ऑप्सन में आने वाला स्कूटर है।

महिलाओं के लिए जबरदस्त है Zest 110 स्कूटर

दरअसल आप को बता दें कि महिलाओं के लिए Zest 110 स्कूटर जबरदस्त स्कूटर है, इसके पीछे की वजह हैं कि कंपनी ने इसे स्टाइलिश डिजाइन के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस किया है,तो वही इसका वजन 103 किलोग्राम है, जो कि अपने सेगमेंट में सबसे हल्की स्कूटर है, जिससे कम वजन वाली स्कूटर हैंडल कर के लिए बेस्ट है।

TVS Zest को खरीदने पर मिल रही खास प्लान

कंपनी इसे दो वेरिएंट में सेल कर रही है, जिसके पहले ग्लॉस पेंट वेरिएंट की कीमत 73,036 रुपये है। मैट पेंट वेरिएंट की कीमत 74,713 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।

नए ग्राहकों के लिए खास बात यह हैं कि कंपनी इस पर जबरदस्त प्लान ऑफर कर रही है। जिससे आप ₹8000 के डाउन पेमेंट में घर ला सकते हैं। जिससे फाइनेंस प्लान में 2,425 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

TVS Zest में है फीचर्स की लंबी लाइन

कंपनी ने इसमें ऐसे-ऐसे फीचर्स दिए हैं, जो और कंपनी के स्कूटर में नहीं मिलते है, जिससे एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कस्टर, सेल्फ स्टार्ट के साथ किक स्टार्ट और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, हलोजन हेडलाइट, पीछे एलईडी टेल लाइट, 19-लीटर स्टोरेज और फ्रंट ग्लोव बॉक्स के अलावा इसमे आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन खासियते मिल रही है।

TVS Zest की पावर और माइलेज

कंपनी ने ऐसा इंजन लगाया हैं, तो ज्यादा पॉवरफुल के साथ माइलेज 60-65 किमी/लीटर देता है। तो वही इसमें 109.7 Cc का Single-Cylinder, 4 Stroke, Air-Cooled Spark Ignition System इंजन दिया है। यह इंजन 7.81 PS पॉवर और 8.8 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।