1. Home
  2. Auto

कम कीमत, ज़्यादा माइलेज: 33 KM प्रति लीटर का दमदार प्रदर्शन!

कम कीमत, ज़्यादा माइलेज: 33 KM प्रति लीटर का दमदार प्रदर्शन!
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 साल 2000 में लॉन्च हुई थी जिसको कंपनी ने देश में बने नए कानून की वजह से 2023 में बंद कर दिया था।

अगर आप देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में सोचें तो आपके मन में मारुति स्विफ्ट, मारुति वैगनआर, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी कारों का नाम पहले आता है।

हालांकि, इन सबके अलावा एक ऐसी फोर–व्हीलर है जो अब तक की भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार है। मारुति सुजुकी की इस हैचबैक ने अपने लॉन्च के बाद से अब तक देश में 5.06 मिलियन यूनिट कार की बिक्री की है।

बता दें कि यह भारत की एकमात्र कार है जिसे 5 मिलियन यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। इस हैचबैक कार को कंपनी ने साल 2000 में भारत में लॉन्च किया था।

इतनी है इस कार की कीमत

बता दें कि यह हैचबैक कार मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) है। इसकी पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मारुति सुजुकी ऑल्टो साल 2000 से लेकर 2022 तक देश की लार्जेस्ट सेलिंग कर रही थी।

इसमें मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 साल 2000 में लॉन्च हुई थी जिसको कंपनी ने देश में बने नए कानून की वजह से 2023 में बंद कर दिया था।

जबकि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 को कंपनी ने साल 2010 में भारत में लॉन्च किया था। मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की शुरुआती एक्स–शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 5.96 लाख रुपये तक जाती है।

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67bhp की अधिकतम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

कार के इंजन को 5–स्पीड मैनुअल और 5–स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं, ग्राहकों को कार में CNG का ऑप्शन भी मिलता है जो 57bhp की अधिकतम पावर और 82Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम।

बता दें कि कार मैनुअल वेरिएंट पर 24.39, ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 24.90 जबकि सीएनजी पर 33.85 kmpl से ज्यादा माइलेज देने का दावा करती है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।