1. Home
  2. Auto

Mahindra Scorpio: कीमत में कटौती, बढ़ी सुविधाएँ! 4 लाख में पाएं बेस्ट SUV

Mahindra Scorpio: कीमत में कटौती, बढ़ी सुविधाएँ! 4 लाख में पाएं बेस्ट SUV
कंपनी इसमें 2198cc का चार सिलेंडर इंजन उपलब्ध कराती है। जिसकी क्षमता 3500आरपीएम पर 172.45bhp का अधिकतम पावर और 1750-2750आरपीएम पर 400Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। 

Mahindra Scorpio : भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। महिंद्रा स्कोर्पियो (Mahindra Scorpio) को ही ले लीजिए तो यह एसयूवी हर महीनें सेल होने वाली टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहती है।

इसमें आपको एग्रेसिव लुक मिलता है। जो इसके रोड प्रजेंस को काफी जबरदस्त बना देती है। इस एसयूवी में आपको ज्यादा केबिन और बूट स्पेस मिलता है।

Mahindra Scorpio इंजन स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इसमें 2198cc का चार सिलेंडर इंजन उपलब्ध कराती है। जिसकी क्षमता 3500आरपीएम पर 172.45bhp का अधिकतम पावर और 1750-2750आरपीएम पर 400Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है।

इसमें 460 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। जिसमें काफी ज्यादा समान को बरे आसानी से रखा जा सकता है। इसमें आपको काफी जबरदस्त ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम मिलता है।

Mahindra Scorpio प्राइस

महिंद्रा स्कोर्पियो (Mahindra Scorpio) आकर्षक लुक वाली एक पॉवरफुल एसयूवी है। जिसे 13.60 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।

अगर आपको यह एसयूवी खरीदना है। लेकिन बजट इतना नहीं है। तो आप एकबार इसके पुराने मॉडल को चेक सकते हैं। जिसे ऑनलाइन सेकेंड हैंड गाड़ियों का व्यपार करने वाली वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

Cardekho वेबसाइट पर बेहतरीन ऑफर

सेकेंड हैंड गाड़ियों की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट Cardekho पर महिंद्रा स्कोर्पियो (Mahindra Scorpio) के 2014 मॉडल को लिस्ट किया गया है। यह डीजल इंजन एसयूवी है।

जो मैनुअल ट्रांस्मिशन के साथ आती है। इस एसयूवी को 90,000 किलोमीटर तक चलाया गया है और सेल के लिए 3.80 लाख रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

आपको बता दें कि स्कोर्पियो एक रफ एंड टफ एसयूवी है। जिसका इस्तेमाल आप ऑफ रोडिंग के लिए भी कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं।

तो एकबार Cardekho वेबसाइट को चेक कर सकते हैं। यहाँ पर इस एसयूवी के कई अन्य मॉडल्स उपलब्ध कराए गए हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।