1. Home
  2. Auto

नए अवतार में आ रही महिंद्रा की स्कॉर्पियो N, टेस्टिंग के दौरान हुई कैद

नए अवतार में आ रही महिंद्रा की स्कॉर्पियो N, टेस्टिंग के दौरान हुई कैद
बात करें इसके इंटीरियर की तो ये पिकअप स्कॉर्पियो N प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसका टारगेट नए ग्लोबल मार्केट पर अधिक होगा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में भारत में स्कॉर्पियो N SUV बेस्ड ग्लोबल पिकअप कॉन्सेप्ट के डिजाइन पेटेंट के लिए एक ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड कराया है। कॉन्सेप्ट व्हीकल को इसी साल अगस्त में पेश किया गया था। अब स्कॉर्पियो बेस्ड इस पिकअप की गुपचुप टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।

टेस्टिंग के फोटो सामने आने से ये माना जा रहा है कि इस बाजार में जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा हिलक्स और इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस से होगा। स्कॉर्पियो-N पिकअप की कीमत संभावित कीमत 12 लाख से 22 लाख रुपए तक हो सकती है।

स्कॉर्पियो-N पिकअप ट्रक का डिजाइन

इस पिकअप एक डबल कैब ट्रक मिलता है जो मजबूत है। गेटअवे की तुलना में अधिक प्रीमियम सेगमेंट में महिंद्रा की लाइफस्टाइल की पेशकश के तौर पर आता है। कंपनी ने इसे कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया था, लेकिन अब इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है।

इस पिकअप में स्कॉर्पियो N जैसे बुच फेस के साथ एक मस्कुलर फ्रंट एंड मिलता है, लेकिन पिकअप में अधिक अग्रेसिव स्टाइल मिलता है। इसके टेललैंप्स भी बहुत स्टाइलिश हैं।

स्कॉर्पियो-N पिकअप ट्रक का इंटीरियर

बात करें इसके इंटीरियर की तो ये पिकअप स्कॉर्पियो N प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसका टारगेट नए ग्लोबल मार्केट पर अधिक होगा। भारत में पिकअप सेगमेंट केवल कुछ मॉडल्स तक ही सीमित है।

माना जा रहा है कि इसका इंटीरियर स्कॉर्पियो N के जैसा ही मिलेगा। वहीं, कार के अंदर मिलने वाले कई फीचर्स भी स्कॉर्पियो N जैसे ही होंगे।

स्कॉर्पियो-N पिकअप ट्रक का पावरट्रेन

स्कॉर्पियो-N पिकअप ट्रक में 2.2 डीजल मिलेगा। वहीं, इसमें 4x4 ड्राइव मोड भी मिलेगा। इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। यही इंजन स्कॉर्पियो N में भी मिलता है। इसमें सनरूफ, ADAS और 5G कनेक्टिविटी समेत कई अन्य काम के फीचर्स मिल सकते हैं। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img