1. Home
  2. Auto

स्टाइलिश और फीचर-लोडेड हैचबैक चाहने वालों के लिए मारुति और टाटा ला रही दो नयी कारें, बस पैसे रखें तैयार

स्टाइलिश और फीचर-लोडेड हैचबैक चाहने वालों के लिए मारुति और टाटा ला रही दो नयी कारें, बस पैसे रखें तैयार
भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी मोस्ट पॉपुलर बेस्ट सेलिंग स्विफ्ट के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। 

बता दें कि साल 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार रही थी। इस दौरान मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने अकेले 2 लाख से अधिक कार की बिक्री की थी।

एक बार फिर मारुति सुजुकी से लेकर टाटा और हुंडई जैसी कंपनियां भारतीय मार्केट में जल्द 3 नई हैचबैक कार लॉन्च करने जा रही हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग इन हैचबैक कारों के बारे में विस्तार से।

New-Gen Maruti Swift

भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी मोस्ट पॉपुलर बेस्ट सेलिंग स्विफ्ट के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट में ग्राहकों को नया 1.2 लीटर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इसके अलावा, कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बदलाव किया जाएगा।

Tata Altroz Racer

नई दिल्ली में हाल में ही हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज रेसर को शोकेस किया था। बता दें कि यह हैचबैक हुंडई i20 N लाइन को टक्कर देने अगले कुछ महीने में लॉन्च होने जा रही है।

अपकमिंग हॅचबेक के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ग्राहकों को कार के केबिन में 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Hyundai i20 N Line Facelift

हुंडई यूरोप में अपनी पॉपुलर i20 N लाइन को अपडेट किया है। अपडेटेड हुंडई i20 N लाइन के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बड़ा बदलाव किया गया है।

इसके अलावा, i20 N लाइन में नया 17-इंच का अलॉय व्हील भी दिया गया है। अब कंपनी भारत में हुंडई N लाइन पोर्टफोलियो के विस्तार की तैयारी कर रही है। अपकमिंग हुंडई हैचबैक अगले साल लॉन्च हो सकती है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।