1. Home
  2. Auto

Maruti Suzuki ने फिर से किया कमाल, अप्रैल में बनी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी!

Maruti Suzuki ने फिर से किया कमाल, अप्रैल में बनी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी!
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) पिछले महीने यानी अप्रैल 2024 में हुई सेल के मामले में पहले नंबर पर रही है। कंपनी ने पिछले महीने अपनी कुल 1,68,089 यूनिट्स को सेल किया है। 

April Car Sales : कार निर्माता कंपनियों ने पिछले महीनें यानी अप्रैल 2024 में हुई अपनी सेल की रिपोर्ट को जारी कर दिया है। पिछले महीनें हुई सेल में मारुति, हुंडई और टाटा सहती कई कंपनियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

अप्रैल 2024 की टॉप 3 बेस्ट सेलिंग कार कंपनियां क्रमशः मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) रही हैं। इस रिपोर्ट में आज हम इन कंपनियों की सेल्स के आंकड़ो के बारे में बताएंगे।

Maruti Suzuki सेल्स

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) पिछले महीने यानी अप्रैल 2024 में हुई सेल के मामले में पहले नंबर पर रही है। कंपनी ने पिछले महीने अपनी कुल 1,68,089 यूनिट्स को सेल किया है।

जिसमें घरेलू बिक्री 140,448 यूनिट्स, अन्य ओईएम बिक्री 5,481 यूनिट्स और एक्सपोर्ट 22,160 यूनिट्स शामिल हैं। अगर बात अप्रैल 2023 की करें तो उस समय कंपनी ने अपनी कुल 160,529 यूनिट्स को सेल किया था।

जिसमें घरेलू बिक्री 1,39,519 यूनिट्स, अन्य ओईएम बिक्री 4,039 यूनिट्स और एक्सपोर्ट 16,971 यूनिट्स शामिल हैं।

Hyundai Motors सेल्स

अप्रैल 2024 में हुई सेल के हिसाब से हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) दूसरे नंबर पर रही है। कंपनी ने सालाना आधार पर अपनी कारों की बिक्री में 9.5 प्रतिशत का ग्रोथ हासिल किया है। अप्रैल 2024 में कंपनी की कुल 63,701 यूनिट्स बिकी है।

जो अप्रैल 2023 में 58,201 यूनिट्स थी। इसकी घरेलू बिक्री में 1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। अप्रैल 2023 में इसकी घरेलू बिक्री 49,701 यूनिट्स थी। जो अब अप्रैल 2024 में 50,201 यूनिट्स हो गई है।

इसके एक्सपोर्ट भी 59 प्रतिशत बढ़ गया है। जहाँ अप्रैल 2023 में कंपनी ने 8,500 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था। वहीं अब अप्रैल 2024 में यह 13,500 पर पहुँच गया है।

Tata Motors सेल्स

अप्रैल 2024 में Tata Motors ने भी अपनी बिक्री में 2 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। अप्रैल 2024 में इसकी कुल 47,983 यूनिट्स की सेल हुई है। जो अप्रैल 2023 में 47,107 यूनिट्स पर थी।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।