1. Home
  2. Auto

मारुति Swift का नया अवतार: लॉन्च से पहले लीक हुई तस्वीरों में देखें

मारुति Swift का नया अवतार: लॉन्च से पहले लीक हुई तस्वीरों में देखें
नई मारुति स्विफ्ट आपको LXi, VXi, VXi (O), ZXi और ZXi+ ट्रिम्स में मिलेगी. ये बिल्कुल मौजूदा मॉडल जैसा ही है और इसे ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा.

भारत में 9 मई को लॉन्च होने वाली सबसे पॉपुलर नई मारुति स्विफ्ट (New Maruti Swift) से पर्दा उठ चुका है, दोस्तों आपको जानकारी करदें की ये चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट है, जैसा कि उम्मीद थी ये बिल्कुल उसी डिज़ाइन में आ रही है जैसी जापान और यूरोप में लॉन्च हो चुकी है.

वैसे भी स्विफ्ट तो मारुति सुजुकी की दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, तो चलिए जानते है इस कार के बारे में

डिजाइन

बाहरी तौर पर देखने में नई स्विफ्ट पहले वाली मॉडल से थोड़ी लंबी जरूर लगती है, लेकिन कुल मिलाकर इसका आकार उतना नहीं बदला है. हां, लेकिन एक बड़ा बदलाव ये है कि पीछे के दरवाजों के हैंडल अब सी-पिलर पर नहीं बल्कि दरवाजों पर ही आ गए हैं.

गाड़ी की शान बढ़ाने वाली ग्रिल, व्हील्स, हेडलैंप्स और टेल लैंप्स भी बिल्कुल नए डिजाइन के साथ आ रहे हैं. यानि की दोस्तों इस कार की लुक और डिज़ाइन काफी धांसू है

दोस्तों अब इंटीरियर की बात करें तो, डैशबोर्ड का लेआउट काफी हद तक पुराने मॉडल जैसा ही लगता है.

मगर, टचस्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल इंटरफेस और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मौजूद बड़े कलर एमआईडी को पूरी तरह से अपडेट कर दिया गया है. तस्वीरों में दिख रहे ब्लैक-ओवर-सिल्वर कलर स्कीम के साथ ऑरेंज बैकलाइट काफी स्पोर्टी लग रहा है.

वेरिएंट्स

नई मारुति स्विफ्ट आपको LXi, VXi, VXi (O), ZXi और ZXi+ ट्रिम्स में मिलेगी. ये बिल्कुल मौजूदा मॉडल जैसा ही है और इसे ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा.

दमदार इंजन

जानकारी के अनुसार नई स्विफ्ट को दुनिआ भर में पसंद किया जा रहा 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 80bhp की पावर और 111.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसे 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा जाएगा.

उम्मीद है कि ये इंजन मौजूदा स्विफ्ट में लगे 1.2-लीटर K12C इंजन की जगह लेगा. नई मारुति स्विफ्ट का मुकाबला पहले की तरह ही Hyundai Grand i10 Nios, Tata Punch, Renault Triber और Citroen C3 जैसी कारों से होगा.


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।