1. Home
  2. Auto

कम दाम में ज़्यादा मज़ा: ये SUV है ग्राहकों की पहली पसंद, पिछले साल 30 हज़ार से ज़्यादा बिकीं

कम दाम में ज़्यादा मज़ा: ये SUV है ग्राहकों की पहली पसंद, पिछले साल 30 हज़ार से ज़्यादा बिकीं
अगर निसान मैग्नाइट के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72bhp की अधिकतम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में टाटा पंच, नेक्सन और मारुति ब्रेजा जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

बता दें कि बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई बिक्री में टाटा पंच ने टॉप पोजीशन हासिल किया। इसी सेगमेंट में निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) भी भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पॉपुलर है।

बता दें कि निसान मैग्नाइट ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में कुल 30,146 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है। आइए जानते हैं निसान मैग्नाइट की बिक्री और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी रही है बिक्री

बता दें कि निसान मैग्नाइट ने लगातार तीसरे साल 30000 यूनिट से अधिक एसिडिटी की बिक्री की है। इसके अलावा कंपनी ने हाल में ही ऐलान किया था कि साल 2024 तक निसान मैग्नाइट ने एक लाख यूनिट एसीबी की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

निसान मैग्नाइट ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 32,546 यूनिट जबकि 2021-22 में रिकॉर्ड 33,905 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है। इसके अलावा, साल 2020 में अपनी लॉन्चिंग के बाद निसान मैग्नाइट की 30,000 से अधिक यूनिट निर्यात भी हुई है।

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

अगर निसान मैग्नाइट के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72bhp की अधिकतम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

जबकि दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 100bhp की अधिकतम पावर और 160Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

इतनी है एसयूवी की कीमत

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर कार के केबिन में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। इसके अलावा, कार का इंटीरियर वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से भी लैस है।

बता दें कि निसान मैग्नाइट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 11.27 लाख रुपये तक जाती है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।