1. Home
  2. Auto

XUV700 को टक्कर देने आई नई SUV, बिक्री के आंकड़े हैरान कर रहे!

XUV700 को टक्कर देने आई नई SUV, बिक्री के आंकड़े हैरान कर रहे!
SUV का ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा होता है डिसके चलते ये सभी तरह की सड़कों और ड्राइविंग कंडीशन में बेहतर प्रदर्शन करती हैं।

देश के अंदर SUVs की डिमांड में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस सेगमेंट में शामिल सभी तरह के मॉडल की डिमांड है। यानी छोटी SUV से लेकर बड़ी SUVs तक सभी मॉडल की डिमांड है। देश के अलग-अलग सेगमेंट में 50 से ज्यादा SUV मॉडल मिल रहे हैं।

SUV का ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा होता है डिसके चलते ये सभी तरह की सड़कों और ड्राइविंग कंडीशन में बेहतर प्रदर्शन करती हैं। तीन-रो वाली बड़ी SUV (4 मीटर से लंबी) के भारतीय बाजार में कई ऑप्शन मौजूद हैं।

इसमें महिंद्रा XUV700, टाटा सफारी, हुंडई अल्काजार और MG हेक्टर प्लस लीडिंग मॉडल है। हालांकि, सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। फाइनेंशियल ईयर 2024 में महिंद्रा स्कॉर्पियो (N और क्लासिक) की 141,462 यूनिट्स बिकीं।

इस तरह थ्री-रो वाली SUVs की लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। इसके बाद दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल महिंद्रा XUV700 रहा। इसकी 79,398 यूनिट्स बिकीं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के शानदार प्रदर्शन को फाइनेंशियल ईयर 2025 में भी जारी रखा है। पहली तिमाही में इसकी 40,831 यूनिट्स बिक चुकी हैं। इसके बाद महिंद्रा XUV700 की 17,070 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का इंजन

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में थार और XUV700 का इंजन मिल सकता है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन से लैस होगी।

इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। स्कॉर्पियो N के टॉप-एंड वैरिएंट को फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से जोड़ा जा सकता है।

इसे ग्लोबल NCAP के नए नॉर्म्स वाले क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है। स्कॉर्पियो N की शुरुआती कीमत 13.85 लाख रुपए और क्लासिक की 13.62 लाख रुपए है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने स्कॉर्पियो N में एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है। इसमें क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है। ग्रिल पर कंपनी का नया लोगो नजर आता है। जिससे इसके सामने की खूबसूरती बढ़ जाती है।

इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं।

SUV में नए डिजाइन किए गए टू-टोन व्हील्स का सेट देखने को मिलता है। एक्सटीरियर के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो इसमें क्रोमेड डोर हैंडल, क्रोमेड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स, ट्वीक्ड बोनट और साइड-हिंगेड डोर के साथ बूटलिड, अपडेटेड रियर बम्पर, ऑल-न्यू वर्टिकल LED टेल लैंप मिलते हैं। स्कॉर्पियो एन में इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, बटन दिया है।

इसमें नया डैश और सेंटर कंसोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।