1. Home
  2. Auto

Nissan Magnite GEZA: मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन की बुकिंग शुरू, जानिए क्या हैं इसके खास फीचर्स

Nissan Magnite GEZA: मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन की बुकिंग शुरू, जानिए क्या हैं इसके खास फीचर्स
Nissan Magnite GEZA price: बता दें इस स्पेशल एडिशन में कंपनी ने कुछ फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं। तो चलिए जानेंगे फीचर्सों के बारे में विस्तार से।

Nissan Magnite GEZA features: Haryana News: अब कार के शौकीन ग्राहकों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। क्योंकि जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर इंडिया ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी बेस्ट-सेलिंग बी-एसयूवी का मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन पेश किया है। जिसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। ग्राहक मात्र 11 हजार रुपये देकर कंपनी के अधिकृत शोरूम से इस कॉसेप्ट बेस्ड कार बुक करवा सकते हैं। इसकी असली कीमत का खुलासा 26 मई 2023 को किया जाएगा।

मैग्नाइट गेजा के इन फीचर्सों ने किया आकर्षित

दरअसल, मैग्नाइट बी-एसयूवी (Nissan Magnite GEZA) सेग्मेंट में ग्राहकों की पहली पसंद बनी है। इसे पहली बार दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन के स्पेशल फीचर्स ने ग्राहकों को आकर्षित किया है। इस कॉन्सेप्ट बेस्ड मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन में एडवांस्ड इन्फोटेनमेंट फीचर दिए गए हैं।

जैसे हाई रिजॉल्यूशन 22.86 सेंटीमीटर टचस्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड कारप्ले, प्रीमियम जेबीएल स्पीकर्स, ट्रेजेक्टरी रियर कैमरा, एप-बेस्ड कंट्रोल के साथ एंबिएंट लाइटिंग, शार्क फिन एंटीना प्रीमियम बेज कलर सीट अपहोल्स्ट्री आदि हैं।

वहीं निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite GEZA) को ग्लोबल एनसीएपी से एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। इस एसयूवी को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

इंजन में बदलाव नहीं

बता दें मैग्नाइट गेजा कार (Nissan Magnite GEZA) के इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.0-लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल मैनुअल (72 पीएस की पावर और 96एनएम का टॉर्क), 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल (100 पीएस पावर और 160एनएम टॉर्क) और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल सीवीटी इंजन के साथ आती है।

इस के रेगुलर मॉडल में 8 इंच टचस्क्रीन, 7 इंच टीएफटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, वायरलेस एड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, पुश-बटन स्टॉप/स्टार्ट, जेबीएल साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल जैसे जबरदस्त फीचर मिलते हैं।

बता दें निसान (Nissan Magnite GEZA) ने हाल ही में बीएस6 फेज 2 की ओर कदम बढ़ाने के साथ ही सभी वैरिएंट्स में अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के साथ मैग्नाइट गेजा को और उन्नत करते हुए ग्राहकों के लिए इसकी उपयोगिता को बढ़ाया है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।