1. Home
  2. Auto

अब ड्राइविंग होगी और भी मजेदार, अगले महीने लॉन्च हो रही है Tata Altroz ​​Racer!

अब ड्राइविंग होगी और भी मजेदार, अगले महीने लॉन्च हो रही है Tata Altroz ​​Racer!
 डिज़ाइन की बात करे तो Altroz Racer में वाकई में कमाल की डिज़ाइन दिया गया है. इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए कई खास चीजें शामिल की गई हैं

जैसे की आप सभी को पता ही होगा की भारतीय बाजार में स्पोर्टी HATCHBACK कारों का दबदबा है, जिसे अभी तक Hyundai i20 N Line जैसी गाड़ियों का बोलबाला रहा है. मगर अब टाटा मोटर्स इस रेस में एक नया धमाका करने वाली है.

अब उनकी नई पेशकश, Tata Altroz Racer है , कार की लुक और डिज़ाइन काफी धांसू है, ये कार जून 2024 की शुरुआत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. ये धांसू कार न सिर्फ तेज रफ्तार देगी बल्कि स्पोर्टी लुक के साथ स्टाइलिस्ट भी होगा , आइये जानते है इस कार के बारे में

डिजाइन 

डिज़ाइन की बात करे तो Altroz Racer में वाकई में कमाल की डिज़ाइन दिया गया है. इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए कई खास चीजें शामिल की गई हैं, जैसे कि पूरी तरह ब्लैक में रंगा हुआ बोनट, रूफ, ओआरवीएम और पिलर्स. यही नहीं, छत और बोनट पर डुअल व्हाइट स्ट्राइप्स

फीचर्स 

अब बात करते है फीचर्स की. जी हाँ Tata Altroz Racer फीचर्स से तो लोडेड है ही. इसमें आपको 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हवादार फ्रंट सीटें, छह एयरबैग, एयर प्यूरीफायर, वॉयस कमांड से चलने वाला सनरूफ, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एल्युमिनियम पैडल, रेड स्टिचिंग और एक्सेंट्स, और 360 डिग्री सराउंड कैमरा जैसी चीजें देखने को मिलेंगी.

इंजन  

अब बात करते है इंजन की इस धांसू Tata Altroz Racer में Nexon वाली दमदार 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दी गई है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और 120bhp की पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. अगर आप लम्बी सफर करना पसंद करते है तो आपके लिए ये कार बेस्ट हो सकता है

भारतीय बाजार में Tata Altroz Racer का सीधा मुकाबला Hyundai i20 N Line से होगा. लेकिन इसके अलावा ये प्रीमियम HATCHBACK सेगमेंट में Maruti Baleno और Toyota Glanza को भी टक्कर देगी.

कीमत

अब बात करते है कीमत की इस धांसू कार की कीमत 7 से 8 लाख के बिच हो सकती है। अगर आप इस कार को खरीदने की इच्छा रखते है तो जल्द ही इंडियन मार्केट में लांच होने वाला है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।