1. Home
  2. Auto

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर: मई में 37,000 यूनिट बिकीं, बाजार में 49% हिस्सेदारी हासिल

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर: मई में 37,000 यूनिट बिकीं, बाजार में 49% हिस्सेदारी हासिल
बता दें कि S1 X तीन बैटरी कॉन्फिगरेशन में आता है। इसमें 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh बैटरी पैक शामिल है। 

ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने ताबड़तोड़ टू-व्हीलर की बिक्री की है। बता दें कि ओला ने इस सेगमेंट में अकेले 49 पर्सेंट मार्केट पर कब्जा किया है। बता दें कि कंपनी ने मई महीने के दौरान कुल 37,191 यूनिट टू-व्हीलर का रजिस्ट्रेशन किया।

इसमें कंपनी की S1 लाइनअप का बड़ा योगदान रहा है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में S1 X मॉडल को लॉन्च किया है। जबकि इस स्कूटर की डिलीवरी पिछले महीने शुरू हुई।

आइए जानते हैं ओला के टू-व्हीलर की बिक्री के बारे में विस्तार से।

49 मार्केट पर किया कब्जा

मई 2024 में हुई बिक्री पर बात करते हुए ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने कहा, "हम बाजार में 49% हिस्सेदारी और हमारे रजिस्ट्रेशन में लगातार बढ़ोतरी के साथ 2W सेगमेंट में भारत के EV सेगमेंट में का नेतृत्व कर रहे हैं।

हमने हाल ही में अपने मास-मार्केट S1 X पोर्टफोलियो की डिलीवरी शुरू की है। इसके अलावा, हम अपने उद्योग के समग्र विकास के लिए EV 2W बाजार का विस्तार करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।"

इतनी है S1 X की कीमत

बता दें कि S1 X तीन बैटरी कॉन्फिगरेशन में आता है। इसमें 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh बैटरी पैक शामिल है। ओला S1 X की एक्स-शोरूम कीमतें 74,999 रुपये से 99,999 रुपये के बीच हैं।

इसके अलावा, ब्रांड ने अपने S1 Pro की कीमतों में भी बदलाव किया है। अब ओला S1 Pro की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है।

जबकि S1 एयर की कीमत 1,04,999 रुपये और S1 एक्स+ की कीमत 89,999 रुपये है


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।