1. Home
  2. Auto

पेट्रोल से इलेक्ट्रिक: अपनी बाइक को बनाएं पर्यावरण अनुकूल, जानिए खर्चा

पेट्रोल से इलेक्ट्रिक: अपनी बाइक को बनाएं पर्यावरण अनुकूल, जानिए खर्चा
बाजार में पहले से भी कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। लोग इलेक्ट्रिक वाहन लेना भी चाहते हैं। फिलहाल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कीमतें (Electric two-wheelers prices) थोड़ी ज्यादा लग सकती हैं।

पेट्रोल की कीमतें (petrol prices) बहुत बढ़ गई हैं। ऐसे में मध्यवर्गीय ग्राहक वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले वाहनों में गहरी दिलचस्पी लेने लगे हैं। इसकी वजह से भारत में वाहन निर्माता कंपनियों धड़ल्ले से ईवी लॉन्च कर रही हैं।

दोपहिया वाहन सेगमेंट में हाल के दिनों में कई नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च हुए हैं। ग्राहक भी ईवी को पंसद कर रहे है। बाजार में पहले से भी कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। लोग इलेक्ट्रिक वाहन लेना भी चाहते हैं।

फिलहाल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कीमतें (Electric two-wheelers prices) थोड़ी ज्यादा लग सकती हैं। हालांकि सरकार सब्सिडी दे रही है, लेकिन अभी ईवी की कीमत ज्यादा है।

लेकिन इन्हें चलाने का लागत काफी कम होता है और लंबे समय में ये पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर या बाइक की तुलना में काफी सस्ते साबित होते हैं।महंगे पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा

हालांकि जिनके पास पहले से दोपहिया वाहन हैं उनके मन में यह ख्याल जरूर आता है कि अगर वे अपने मौजूदा पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर को इलेक्ट्रिक में बदलवा सकते तो पैसों की काफी बचत हो जाती।

इसके लिए आप अपनी मौजूद बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी बाइक में (Electric Kit Retrofit) लगवानी पड़ेगी। इसमें थोड़ा सा खर्च जरूर आता है।

लेकिन यह आपको महंगे पेट्रोल से छुटकारा दिला सकता है। इस किट को लगाने वाली कंपनी का दावा है कि बाइक को इलेक्टिक में कन्वर्ट करने के बाद आपकी बाइक एक बार फुल चार्जिंग पर 151 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।

ईवी में ऐसी बदलेगी

टू-व्हीलर को इलेक्ट्रिक में कंवर्ट कराने के लिए आपको ऐसी कंपनी से संपर्क करना होगा जो ईवी वाहन बनाती हैं। इस समय बाउंस (Bounce), जूइंक (Zuink), और गोगोए-1 (GoGoA1) जैसी कुछ कंपनियां काफी चर्चित हैं।

यह कंपनियां आपकी बाइक के गियर बॉक्स और इंजन में बदलाव करके उसमें इलेक्ट्रिक किट की रेट्रोफिटिंग कर देंगी। जिसके बाद आपकी पेट्रोल बाइक पूरी तरह एक इलेक्ट्रिक बाइक बन जाएगी। 

स्कूटर कंवर्ट कराने का खर्च

रिपोर्ट के मुताबिक मोटरसाइकिल की तुलना में एक पेट्रोल स्कूटर को इलेक्ट्रिक में कंवर्ट कराने का खर्च कम आता है। इसकी वजह यह है कि स्कूटर में काफी बड़ा बूट स्पेस मिलता है। इससे कन्वर्जन कॉस्ट में कमी आ जाती है।

आम तौर पर RTO अप्रूव रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक मोटर किट की कीमत की शुरुआत 15 से 20 हजार रुपये से होती है। लेकिन इसमें बैटरी की लागत अलग से लगती है जो ड्राइविंग रेंज और पावर पर निर्भर करती है।

लेकिन यह वन टाइम इंवेस्टमेंट है यानी एक बार लगने वाली लागत। ज्यादातर बैटरी पर 3 साल की वारंटी मिलती है। यानी आपकी पेट्रोल की कीमत पर होने वाली बचत ही इसकी रकम को पूरा कर देती है।

कितना होगा खर्चा

Electric Kit Retrofit अब आसानी से उपलब्ध हैं। इसे गूगल में सर्च कर ऑनलाइन भी आर्डर किया जा सकता है। वहीं, जूइंक (Zuink) की इलेक्ट्रिक किट स्वैपेबल बैटरी के साथ मिलती है।

इस किट को 27 हजार रुपये में लेकर अपनी बाइक में फिट कर सकते है। जबकि गोगोए-1 (GoGoA1) की इलेक्ट्रिक किट की कीमत 35 हजार रुपये है।

यह आपकी स्पलेंडर बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट कर सकती हैं। हालांकि इसमें बैटरी की कीमत और जीएसटी अलग से देनी होती है। लेकिन कंपनी का दावा है कि उसकी किट एक बार फुल चार्जिंग में 151 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।