1. Home
  2. Auto

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450: दमदार रोडस्टर की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए कीमत और खासियतें

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450: दमदार रोडस्टर की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए कीमत और खासियतें
बता दें कि रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की लंबाई 2,090 मिमी, चौड़ाई 833 मिमी और ऊंचाई 1,125 मिमी जबकि इसका व्हीलबेस 1,440 मिमी है। 

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को ग्राहक 10,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं। बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने 17 जुलाई को बार्सिलोना में हुए एक ग्लोबल इवेंट में अपनी दूसरी 450cc मोटरसाइकिल गुरिल्ला को लॉन्च किया था।

आइए जानते हैं रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

इतनी है मोटरसाइकिल की कीमत

बता दें कि रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की लंबाई 2,090 मिमी, चौड़ाई 833 मिमी और ऊंचाई 1,125 मिमी जबकि इसका व्हीलबेस 1,440 मिमी है। वहीं, मोटरसाइकिल का कुल वजन 185 किलोग्राम है।

अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो फ्लैश वेरिएंट में ब्रावा ब्लू और येलो रिबन है जबकि डैश वेरिएंट गोल्ड डिप और प्लाया ब्लैक में आता है।

जबिक एनालॉग वेरिएंट स्मोक और प्लाया ब्लैक दोनों शेड में उपलब्ध है। भारत में एंट्री लेवल रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के एनालॉग वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये, डैश वेरिएंट की कीमत 2.49 लाख रुपये और टॉप-स्पेक फ्लैश मॉडल की कीमत 2.54 लाख रुपये रखी गई है।

कुछ ऐसा है मोटरसाइकिल का पावरट्रेन

दूसरी ओर अगर फीचर्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में एक गोल आकार का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गोलाकार एलईडी हेडलैंप, शार्प एलईडी टर्न सिग्नल्स जो टेल लैंप, इको और परफॉर्मेंस राइड मोड्स और मिनिमलिस्टिक बॉडीवर्क दिया गया है।

जबकि पावरट्रेन के तौर पर मोटरसाइकिल में 452cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 40bhpकी अधिकतम पावर और 40Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।