1. Home
  2. Auto

रॉयल एनफील्ड हंटर 350: धूम मचाते हुए बनी 300-500cc सेगमेंट में नंबर 1!

रॉयल एनफील्ड हंटर 350: धूम मचाते हुए बनी 300-500cc सेगमेंट में नंबर 1!
बता दें कि इस सेगमेंट की 4 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड की रही। आइए जानते हैं बीते महीने हुई इस सेगमेंट की मोटरसाइकिल बिक्री के बारे में विस्तार से।

भारतीय ग्राहकों के बीच 300cc से 500cc की मोटरसाइकिल खूब पॉपुलर है। बता दें कि बीते कुछ सालों से देसी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का इस सेगमेंट में पूरी तरह से दबदबा है।

एक बार फिर बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने कुल 25,508 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

बता दें कि इस सेगमेंट की 4 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड की रही। आइए जानते हैं बीते महीने हुई इस सेगमेंट की मोटरसाइकिल बिक्री के बारे में विस्तार से।

तीसरे नंबर पर रही बुलेट 350

मोटरसाइकिल बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रही। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में इस दौरान कुल 15,702 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। मोटरसाइकिल बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 रही।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 ने इस दौरान कुल 11,262 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि चौथे नंबर पर इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 रही। रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 ने इस दौरान कुल 8,963 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

दसवें नंबर पर रही होंडा CB 350

मोटरसाइकिल बिक्री की इस लिस्ट में 2,476 यूनिट बिक्री करके जावा येज्डी रही। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर 2,216 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर रॉयल एनफील्ड हिमालयन रही।

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में 2,085 यूनिट मोटरसाइकिल बिक्री करके सातवें नंबर पर होंडा H’Ness 350 रही।

जबकि आठवें नंबर पर इस लिस्ट में 2,042 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर ट्रायंफ 400 रही। वहीं, नौवें नंबर पर 1,839 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर हार्ले डेविडसन X440 रही। जबकि दसवें नंबर पर 1,457 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर होंडा CB 350 रही।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।