1. Home
  2. Auto

16 हजार में तूफानी स्कूटर! एक्टिवा से बेहतर डिजाइन और दमदार इंजन वाला Honda Dio

16 हजार में तूफानी स्कूटर! एक्टिवा से बेहतर डिजाइन और दमदार इंजन वाला Honda Dio
कंपनी की ये स्कूटर 70,211 रुपये से 77,712 रुपये की कीमत पर मार्केट में मिल रही है। हालांकि इससे कम कीमत पर भी इसे खरीदा जा सकता है। 

Honda Dio : देश के स्कूटर सेगमेंट में होंडा मोटर्स की कई स्कूटर्स आती हैं। जिसमें होंडा डियो (Honda Dio) भी शामिल है। कंपनी की इस स्कूटर में आपको आकर्षक लुक के अलावा आधुनिक फीचर्स और ज्यादा माईलेज मिलता है।

अगर आप इसे खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आपको इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी मिल जाएगी।

Honda Dio के स्पेसिफिकेशन्स

होंडा डियो (Honda Dio) स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 109.51 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसकी क्षमता 7.85Ps अधिकतम पावर के साथ ही 9.03,Nm पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है।

यह स्कूटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है और कंपनी इसमें ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन उपलब्ध कराती है। इस स्कूटर को आप एक लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं।

Honda Dio कीमत की जानकारी

कंपनी की ये स्कूटर 70,211 रुपये से 77,712 रुपये की कीमत पर मार्केट में मिल रही है। हालांकि इससे कम कीमत पर भी इसे खरीदा जा सकता है।

अगर आपका बजट कम है तो आप एक बार ऑनलाइन पुरानी गाड़ियों की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। जहाँ पर यह स्कूटर काफी कम कीमत पर मिल रही है।

Honda Dio पर बेस्ट डील

Droom वेबसाइट पर होंडा डियो (Honda Dio) स्कूटर के 2010 मॉडल की बिक्री हो रही है। यह स्कूटर काफी जबरदस्त कंडीशन में है और महज 14,846 किलोमीटर तक चलाई गई है। इ

स सेकेंड ओनर स्कूटर की कीमत यहाँ पर 16,000 रुपये तय की गई है। आप इस ऑटोमैटिक स्कूटर दिल्ली से ले सकते हैं।

2008 मॉडल होंडा डियो (Honda Dio) स्कूटर की सेल Droom वेबसाइट पर की जा रही है। इस फर्स्ट ओनर स्कूटर को 10,142 किलोमीटर तक चलाया गया है और काफी अच्छी तरीके से मेन्टेन किया गया है।

दिल्ली में उपलब्ध कराई गई इस स्कूटर के लिए 17,500 रुपये की कीमत तय की गई है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।