1. Home
  2. Auto

इस कंपनी की लोकप्रियता में उछाल: महीने भर में बेच डाले 5 लाख से भी ज्यादा यूनिट

इस कंपनी की लोकप्रियता में उछाल: महीने भर में बेच डाले 5 लाख से भी ज्यादा यूनिट
। अभी टू व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटर कॉप की हिस्सेदारी 93.26% की है। मतलब भारत में बिकने वाली 93% बाइक्स हीरो की होती है। 

Hero Bikes Sales : हीरो मोटोकॉर्प ने 2024 25 फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत काफी अच्छी की है। कंपनी ने अप्रैल 2024 में 5.33 लाख टू व्हीलर बेच दिए हैं। यह आंकड़ा हीरो को दुनिया का सबसे बड़ा टू व्हीलर निर्माता बनाता है।

इसके अलावा घरेलू बाजार में इसकी सेल दिनों दिन बढ़ ही रही है। अभी टू व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटर कॉप की हिस्सेदारी 93.26% की है। मतलब भारत में बिकने वाली 93% बाइक्स हीरो की होती है।

अप्रैल 2024 में कंपनी ने 4,96,542 यूनिट मोटरसाइकिल की बची है। कंपनी ने ₹127712 यूनिट ज्यादा बाइक्स बेची है।

तेजी से बढ़ रही Hero Motocorp की सेल

इसके अलावा हीरो ने अप्रैल 2023 में 27277 स्कूटर की बिक्री की थी जो अब 35.8 प्रतिशत से बढ़कर 37000 यूनिट की हो चुकी है। स्कूटर सेगमेंट में कंपनी के हिस्सेदारी 6.94% की है। इस सेगमेंट में अभी भी होंडा काफी कमाल कर रही है।

इसके अलावा सुजुकी और टीवीएस ने भी काफी अच्छे स्कूटर बेचे हैं। इसी कारण से हीरो के हिस्सेदारी काफी कम हो गई है। लेकिन साल के हिसाब से देखा जाए तो बिक्री में यह हिस्सेदारी बड़ी है।

एक साल में दिखा भारी ग्रोथ

अप्रैल 2024 में हीरो के टू व्हीलर की बिक्री 32.1 प्रतिशत से बढ़कर 5,13,296 यूनिट की हो गई थी। वही आंकड़ पिछले साल 3,86,184 यूनिट का था। यानी की कंपनी साल दर साल काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है भारत में हीरो बाइक्स की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है।

ऐसे में लोग कंपनी पर काफी ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं। इसके बाद होंडा टीवीएस, बजाज और सुजुकी जैसी कंपनी आती है जिनके टू व्हीलर लोगों को पसंद आ रहे हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।