1. Home
  2. Auto

SUV का जलवा कायम, इस दमदार कार ने सभी को पीछे छोड़ा, जानिए क्या है खासियत

SUV का जलवा कायम, इस दमदार कार ने सभी को पीछे छोड़ा, जानिए क्या है खासियत
बता दें कि हुंडई क्रेटा ने बीते महीने यानी मार्च, 2024 में कुल 16,458 यूनिट कार की बिक्री थी। जबकि 1 महीने पहले यानी फरवरी, 2024 में हुंडई क्रेटा की कुल बिक्री 15,276 यूनिट थी। 

भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई इंडिया की कारें जबरदस्त पॉपुलर है। हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है। हुंडई क्रेटा की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस एसयूवी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में कुल 1,62,773 यूनिट कार की बिक्री की।

जबकि FY 2022-23 में हुंडई क्रेटा ने कुल 1,50,372 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी। इस दौरान इस एसयूवी ने सालाना आधार पर 8.2 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी भी बन गई।

बता दें कि इस दौरान बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में भी हुंडई क्रेटा आठवें नंबर पर रही। आइए जानते हैं इस दौरान हुंडई क्रेटा की बिक्री और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।

सेल्टोस, ग्रैंड विटारा भी रह गए पीछे

बता दें कि हुंडई क्रेटा ने बीते महीने यानी मार्च, 2024 में कुल 16,458 यूनिट कार की बिक्री थी। जबकि 1 महीने पहले यानी फरवरी, 2024 में हुंडई क्रेटा की कुल बिक्री 15,276 यूनिट थी।

इस दौरान हुंडई क्रेटा ने मिड-साइज सेगमेंट की किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, होंडा एलिवेट, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर जैसी एसयूवी से अधिक बिक्री की।

बता दें कि कंपनी में जनवरी, 2024 में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था जिसे अब तक 80,000 यूनिट से अधिक बुकिंग मिल चुकी है।

कुछ ऐसा है हुंडई क्रेटा का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई क्रेटा का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 115bhp की अधिकतम पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDI पेट्रोल इंजन 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।

वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन 116bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम। ग्राहकों को कार के इंजन में मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है।

इतनी है कार की कीमत

दूसरी ओर हुंडई क्रेटा के केबिन में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इतनी ही साइज की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक नया डैशबोर्ड मिलता है। इसके अलावा, कार में ग्राहकों को 6-एयरबैग, सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, ADAS टेक्नोलॉजी सहित 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 20.15 लाख रुपये तक जाती है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।