1. Home
  2. Auto

Adventure के लिए जबरदस्त है Suzuki V Strom बाइक, सिर्फ 25 हजार में खरीदने का मौका

Adventure के लिए जबरदस्त है Suzuki V Strom बाइक, सिर्फ 25 हजार में खरीदने का मौका
Suzuki V Strom SX में 249 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन पावर के मामले में काफी बेहतरीन है। यह 9300 आरपीएम पर 26.5 पीएस का पॉवर और 7300 आरपीएम पर 22 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

Suzuki V Strom Bike : भारत में बाइक काफी ज्यादा तादाद मिलती है। यहां आपको हर सेगमेंट की बाइक्स काफी कम कीमत पर मिल जाएगी। ऐसे में जापानी कंपनी सुजुकी ने भी पिछले साल अपने एडवेंचर बाइक Suzuki V Strom को भारत में लॉन्च किया था।

लॉन्च के साथ ही ग्राहकों ने इसे खूब प्यार दिया है। एडवेंचर ट्यूरर सेगमेंट की ये बाइक दिखने में बेहद ही शानदार है। वहीं इसका परफॉर्मेंस आपको लेह लद्दाख में भी किसी हाईवे की राइड की तरह लगेगा।

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे यह बेहतरीन बाइक सर 25000 में आपकी हो सकती है।

बाइक के धांसू स्पेसिफिकेशन

Suzuki V Strom SX में 249 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन पावर के मामले में काफी बेहतरीन है। यह 9300 आरपीएम पर 26.5 पीएस का पॉवर और 7300 आरपीएम पर 22 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

इसमें 12 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इससे आप काफी लंबी दूरी तक सफर कर सकते हैं क्योंकि इसका माइलेज 32 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

अगर आप इस बाइक को प्रतिदिन 20 किलोमीटर ही चलाते हैं तो इसका मासिक खर्च 1556 रुपए का आएगा। वहीं अगर आपकी रनिंग 80 किलोमीटर की है तो महीने में आप का खर्च ₹6225 का होगा।

Suzuki V Strom SX की धमाकेदार प्लान

किसी बाइक की कीमत राज्यों के हिसाब से बदल जाती है। अगर आपको कोई बाइक दिल्ली में एक लाख की मिल रही है तो मुंबई में उसकी कीमत कम या ज्यादा हो सकती है। लेकिन बात करें दिल्ली की तो यहां इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹2,12,034 है. इसके बाद आपको कुछ एडिशनल टैक्स देने होंगे,

जिसमें आरटीओ चार्ज ₹22503, इंश्योरेंस चार्ज ₹14586 और अन्य चार्ज ₹2290 और ₹3765 है इनको मिलाकर दिल्ली में इस बाइक की ऑन रोड कीमत ₹2,52,114 होती है। लेकिन आप चाहे तो इसे सिर्फ ₹25000 की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं।

इस डाउन पेमेंट के बाद बाकी बचे पैसे बैंक आपको लोन पर दे देगी। अगर इस लोन की अवधि 3 साल की होगी तो आपको हर महीने ₹6909 का EMI देना होगा। इस लोन पर बैंक 10% का ब्याज चार्ज करेगी।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।