1. Home
  2. Auto

नए अवतार में आ रही Swift और XUV300, क्या बदल जाएगा SUV मार्केट का समीकरण?

नए अवतार में आ रही Swift और XUV300, क्या बदल जाएगा SUV मार्केट का समीकरण?
टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

टाटा मोटर्स का SUV सेगमेंट में दबदबा लगातार बढ़ रहा है। खासकर पंच के आने के बाद टाटा ने इसमें रफ्तार पकड़ी है। ऐसे में अब नेक्सन और पंच दोनों ही इस सेगमेंट को लीड कर रही हैं। पिछले 6 महीने के दौरान ये दोनों SUV सेगमेंट में नंबर-1 और नंबर-2 पोजीशन पर रहीं।

खास बात ये है कि पंच लगातार नेक्सन को टक्कर दे रही है। इन 6 महीने के दौरान दोनों के बीच करीब 1000 यूनिट का ही अंतर रहा। इन दोनों की सेल्स के सामने मारुति ब्रेजा, महिंद्रा स्कॉर्पियो और हुंडई क्रेटा जैसे मॉडल भी पीछे छूट गए।

चलिए आपके सबसे पहले पिछले 6 महीने की सेल्स का डेटा दिखाते हैं।सितंबर 2023 से फरवरी 2024 तक की सेल्स की बात करें तो टाटा नेक्सन की 93,989 यूनिट बिकीं। इस दौरान इसकी मंथली औसत सेल्स 15,665 यूनिट की रही।

टाटा पंच की 92,939 यूनिट बिकीं। इस दौरान इसकी मंथली औसत सेल्स 15,490 यूनिट की रही। मारुति ब्रेजा की 88,356 यूनिट बिकीं। इस दौरान इसकी मंथली औसत सेल्स 14,726 यूनिट की रही।

महिंद्रा स्कॉर्पियो की 78,308 यूनिट बिकीं। इस दौरान इसकी मंथली औसत सेल्स 13,051 यूनिट की रही। हुंडई क्रेटा की 75,339 यूनिट बिकीं। इस दौरान इसकी मंथली औसत सेल्स 12,557 यूनिट की रही।

टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।

इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है।

टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है।

टाटा पंच लगातार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 गाड़ियों की लिस्ट में भी बनी रहती है। सेफ्टी के नजरिए से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है।

टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।