इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में धमाका! 120km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इसके फीचर्स
एमो मोबिलिटी (Amo Mobility) ने भारतीय बाजार में नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसे जॉन्टी आई प्रो (Jaunty i Pro) कहा जाता है। इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। गौरतलब है कि जॉन्टी आई प्रो एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
इस कीमत पर यह स्कूटर Vida V1 Plus, TVS iQube और Ather 450 Plus को टक्कर देगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
2.52kWh का बैटरी पैक
नया जॉन्टी आई प्रो (Jaunty i Pro) तीन कलर ऑप्शन व्हाइट, ब्लू और ग्रे में आता है। इसे 200 से अधिक मजबूत डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने 2.52 kWh बैटरी पैक से एक बार चार्ज करने पर 200 किमी. की रेंज का दावा करता है। इसमें एक स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और एक फास्ट चार्जर भी है, जो लगभग 3.5 घंटे में बैटरी पैक को पूरी तरह से चार्ज कर सकता है।
151kg वजन लेकर दौड़ेगा
एमो मोबिलिटी का दावा है कि जॉन्टी आई प्रो 151 किलोग्राम भार ले जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 60 किमी. प्रति घंटा है। स्कूटर तीन राइडिंग मोड्स इकोनॉमिक, सिटी राइड और पावर मोड के साथ आता है।
2.95kWh का BLDC हब मोटर
2.95kWh का BLDC हब मोटर 3.95bhp की अधिकतम पावर आउटपुट और 143Nm का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। सेफ्टी के लिए स्कूटर एक कॉम्बिनेशन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।
इसका मतलब है कि जब पैसेंजर एक ब्रेक लगाता है, तो दूसरा ऑटोमैटिक रूप से लागू हो जाता है। इसमें एक बजर भी है, जो बैटरी टेंपरेचर के बारे में अलर्ट भेजता है।
अजय देवगन के साथ पार्टनरशिप
एमो मोबिलिटी ने हाल ही में अपकमिंग फिल्म 'मैदान' की मार्केटिंग और रिलीज के लिए बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के साथ पार्टनरशिप की है।
एएमओ मोबिलिटी के संस्थापक सुशांत कुमार ने लॉन्च पर कहा कि हमारा बहुप्रतीक्षित मॉडल जॉन्टी आई प्रो ईवी टेक्नोलॉजी के विस्तार में प्रगति का प्रदर्शन है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।