1. Home
  2. Auto

धमाकेदार SUV ने मचाया तहलका! 6 महीने का वेटिंग पीरियड, टॉप-10 में नंबर-2

धमाकेदार SUV ने मचाया तहलका! 6 महीने का वेटिंग पीरियड, टॉप-10 में नंबर-2
क्रेटा फेसलिफ्ट के केबिन को पूरी तरह से नया लुक दिया गया है। इसका डैशबोर्ड पूरी तरह से अपडेट किया गया है। 

मार्च 2023 में जब कारों की सेल्स का डेटा सामने आया तो हुंडई की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कंपनी के लिए हर बार सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रेटा SUV ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। क्रेटा 16,458 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप-10 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही।

हालांकि, क्रेटा के आंकड़े ग्राहकों के लिए लंबी वेटिंग का कारण भी बन रहे हैं। दरअसल, अप्रैल 2024 में क्रेटा का वेटिंग पीरियड 26 सप्ताह यानी 182 दिन या 6 महीने तक पहुंच गया है।

ऐसे में आप इस महीने क्रेटा खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसके वेटिंग पीरियड के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

हुंडई क्रेटा वेटिंग पीरियड अप्रैल 2024
ट्रिम वेटिंग पीरियड
नॉर्मल पेट्रोल-MT 10 से 12 सप्ताह
नॉर्मल पेट्रोल-AT (CVT) 18 से 20 सप्ताह
टर्बो पेट्रोल-AT (DCT) 18 से 20 सप्ताह
डीजल-MT 22 से 24 सप्ताह
डीजल-AT (TC) 24 से 26 सप्ताह

बात करें क्रेटा के वेटिंग पीरियड की तो इसके नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन ट्रिम पर 10 से 12 सप्ताह, नॉर्मल पेट्रोल ऑटो (CVT) ट्रिम पर 4 से 5 महीने (18 से 20 सप्ताह), टर्बो पेट्रोल ऑटो (DCT) पर 4 से 5 महीने (18 से 20 सप्ताह), डील मैनुअल ट्रांसमिशन पर 5 से 6 महीने (22 से 24 सप्ताह) और डीजल ऑटो (TC) पर 24 से 26 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

क्रेटा फेसलिफ्ट के केबिन को पूरी तरह से नया लुक दिया गया है। इसका डैशबोर्ड पूरी तरह से अपडेट किया गया है। इसमें 10.25-इंच का इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो 360 विजिबिलटी को सपोर्ट करेगा।

यह 10 लोकल भाषाओं को सपोर्ट करेगा। ग्राहकों को इसके साथ Jio सावन का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।इसके अलावा SUV में आपको इनबिल्ड एलेक्सा सपोर्ट सिस्टम भी देखने को मिलेगा, जिसे कमांड देकर पैसेंजर कार के कई फीचर्स का यूज कर पाएंगे।

इसमें ग्राहकों को 10.25-इंच का डिजिटल क्लस्टर देखने को मिलेगा। ग्राहकों को फोन चार्जिंग के लिए इसमें वायरलेस चार्जिंग, तीन C-टाइप चार्जिंग प्वाइंट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इंजन पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में पहले से 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन (115PS और 144Nm) और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन (116PS और 250Nm) मिलता है।

1.4-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल यूनिट कुछ समय से बाहर है और इसकी जगह नया 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल इंजन (160PS और 253Nm) मिलता है।

ट्रांसमिशन ऑप्शन में 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड MT और IVT ऑटोमैटिक, 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।

क्रेटा के सभी वैरिएंट 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे। यह एसयूवी 36 सेफ्टी स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स समेत 70 सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इसमें 6 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई एडवांस फीचर्स हैं। टॉप-स्पेक वैरिएंट में 19 फीचर्स वाला लेवल-2 ADAS (हुंडई स्मार्टसेंस) सेफ्टी फीचर्स भी मिलेगा।

ग्राहक इसे 6 मोनो-टोन और 1 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में सिलेक्ट कर पाएंगे। इसमें कुछ नए और एक्सक्लुजिव कलर ऑप्शन जैसे इमरैल्ड पियर्ल (Emerald Pearl), फियरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे शामिल हैं। ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट में 1 डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी उपलब्ध है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।