1. Home
  2. Auto

मारुति की इन 2 कारों ने विदेश में मचाया धमाल, कर डाली रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

मारुति की इन 2 कारों ने विदेश में मचाया धमाल, कर डाली रिकॉर्ड तोड़ बिक्री
जिम्नी में इसमें 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105 hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 134 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

मारुति सुजुकी इंडिया की दो कार ऐसी हैं जो भारतीय बाजार के साथ विदेशी बाजारों में भी धूम मचा रही हैं। इन कारों के नाम जिम्नी और फ्रोंक्स हैं। खास बात ये है कि जिम्नी की भारतीय बाजार में कम और विदेशी बाजार में ज्यादा डिमांड हैं।

जबकि, फ्रोंक्स की भारतीय बाजार में ज्यादा, लेकिन विदेशी बाजार में जिम्नी से कम डिमांड हैं। हालांकि, ये दोनों कार सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में शामिल हैं।

बता दें कि एक्सपोर्ट को लेकर जिम्नी को 57183% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, फ्रोंक्स को 46375% की ईयरली ग्रोथ मिली।

मारुति के 2 मॉडल का एक्सपोर्ट में दबदबा
मॉडल मारुति जिम्नी मारुति फ्रोंक्स
मार्च 24 3,437 1,859
मार्च 23 6 4
अंतर 3,431 1,855
YoY ग्रोथ 57183% 46375%
मार्केट शेयर 5.55%

3.00%

मारुति कारों के एक्सपोर्ट की बात करें तो मार्च 2024 में जिम्नी की 3,437 यूनिट विदेशी बाजारों में गईं। जबकि मार्च 2023 में ये आंकड़ा सिर्फ 6 यूनिट का था। यानी ईयरली बेसिस पर इसकी 3,431 यूनिट ज्यादा बिकीं। वहीं, इसे 57183% की ईयरली ग्रोथ मिली।

इसका मार्केट शेयर 5.55% का रहा। बता दें कि मार्च में जिम्नी की भारतीय बाजार में सिर्फ 318 यूनिट बिकी थीं। फ्रोंक्स की 1,8597 यूनिट विदेशी बाजारों में गईं।

जबकि मार्च 2023 में ये आंकड़ा सिर्फ 4 यूनिट का था। यानी ईयरली बेसिस पर इसकी 1,855 यूनिट ज्यादा बिकीं। वहीं, इसे 46375% की ईयरली ग्रोथ मिली। इसका मार्केट शेयर 3.00% का रहा।

मारुति जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

जिम्नी में इसमें 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105 hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 134 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड MT या 4-स्पीड AT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, वॉशर के साथ फ्रंट और रियर वाइपर, डे और नाइट IRVM, पिंच गार्ड के साथ ड्राइवर-साइड पावर विंडो ऑटो अप/डाउन, रिक्लाइनेबल फ्रंट सीटें, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, TFT कलर डिस्प्ले, फ्रंट और रियर सीट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, फ्रंट और रियर वेल्डेड टो हुक जैसे फीचर्स दिए हैं।

इसमें अट्रैक्टिव स्टील व्हील, ड्रिप रेल और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।

अल्फा ग्रेड एलॉय व्हील, बॉडी कलर के डोर हैंडल, वॉशर के साथ LED ऑटो हेडलैंप, फॉग लैंप, गहरे हरे रंग का ग्लास, पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, लेदर स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमिस सराउंड साउंड भी मिलता है।

सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड डुअल फ्रंट एयरबैग, साइड और कर्टेन एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, साइड-इफेक्ट डोर बीम, इंजन इम्मोबिलाइजर और थ्री पॉइंट इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्टर सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।

मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फ्रोंक्स के फीचर्स के बात करें तो इसमें हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है।फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l है। वहीं, इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 28.51 km/kg है।

मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। सेफ्टी के लिए फ्रोंक्स में डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं।

वहीं, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक ऑटो-डिमिंग IRVM मिलता है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।