1. Home
  2. Auto

युवाओं की पहली पसंद है ये 3 बाइक्स, पॉवर के साथ मिलती है धांसू परफॉरमेंस

युवाओं की पहली पसंद है ये 3 बाइक्स, पॉवर के साथ मिलती है धांसू परफॉरमेंस
3 लाख रुपये के बजट में आने वाली कुछ पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बताएंगे।

Sports Bikes Under 3 Lakh : देश के टू व्हीलर मार्केट में 100 सीसी से लेकर 1000 सीसी इंजन वाली बाइक्स की लंबी रेंज मौजूद है। लेकिन बिक्री के मामले में हमेशा 100 सीसी बाइक ही सबसे आगे होती हैं।

इसका मुख्य कारण इनकी कम कीमत और ज्यादा माइलेज है। हालांकि आज इस रिपोर्ट में हम बजट 100 सीसी इंजन वाली बाइक की बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि 3 लाख रुपये के बजट में आने वाली कुछ पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बताएंगे।

3 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये पॉपुलर बाइक

KTM 390 Adventure X की डिटेल्स

KTM 390 Adventure X बाइक इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। इसमें आपको लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित 373cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 42.9 बीएचपी की अधिकतम पावर और 37 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है।

बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच वाला 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। यह आपको 2.80 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध हो जाएगी।

Triumph Speed 400 की डिटेल्स

Triumph Speed 400 बाइक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इसका रेट्रो लुक काफी आकर्षक लगता है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित 398.15cc का 4-वाल्व, DOHC इंजन दिया गया है।

यह इंजन 39.5 बीएचपी की अधिकतम पावर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें भी कंपनी ने बेहतर परफॉरमेंस के लिए स्लिप और असिस्ट क्लच वाला 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया है। बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 2.33 लाख रुपये है।

Triumph Scrambler 400 X की डिटेल्स

Triumph Scrambler 400 X इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। यह बाइक 398.15cc इंजन के साथ आती है। जिसकी क्षमता 40 पीएस की अधिकतम पावर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है।

इस बाइक में  6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप एंड असिस्ट क्लच को साथ मे जोड़ा गया है। बाजार में इसकी कीमत 2.63 लाख रुपये है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img