1. Home
  2. Auto

लॉन्च होते ही धमाल मचा देंगी ये 3 धांसू SUV, मिलेंगे कई नए फीचर्स और अपडेट्स

लॉन्च होते ही धमाल मचा देंगी ये 3 धांसू SUV, मिलेंगे कई नए फीचर्स और अपडेट्स
हुंडई एक्स्टर कंपनी की सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी में से एक है। अब कंपनी हुंडई एक्सटर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

अगर आप आने वाले दिनों में नई माइक्रो एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में जबरदस्त तेजी आई है।

बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई कार बिक्री में टाटा पंच ने 18,000 यूनिट से अधिक एसयूवी की बिक्री करके इस लिस्ट में टॉप पोजीशन हासिल किया। इसके साथ ही टाटा पंच कंपनी के साथ-साथ देश की भी सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई।

अब आने वाले दिनों में टाटा, हुंडई और मारुति जैसी कंपनियां 3 नई माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं इन अपकमिंग एसयूवी के बारे में विस्तार से।

Maruti Micro SUV

भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी आने वाले दिनों में टाटा पंच और हुंडई एक्स्टर जैसी कारों से मुकाबला करने के लिए अपनी नई माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इसको मारुति ब्रेजा से नीचे रखेगी। अपकमिंग कार में कंपनी नई Z–सीरीज पेट्रोल इंजन दे सकती है।

Hyundai Exter EV

हुंडई एक्स्टर कंपनी की सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी में से एक है। अब कंपनी हुंडई एक्सटर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग हुंडई एक्सटर का मुकाबला मार्केट में टाटा पंच EV, सिट्रोन ec3 और एमजी कॉमेट EV से होगा।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग एसयूवी 25 से 30 kWh की बैट्री पैक से लैस होगी जो सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 300 से 350 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है।

Tata Punch Facelift

टाटा पंच बीते कुछ महीनों से कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है। इसके अलावा, बीते महीने हुई कार बिक्री को देखें तो टाटा पंच देश की भी सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है।

अब कंपनी आने वाले दिनों में इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े अपडेट के साथ इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है।

अपडेटेड पंच में ग्राहकों को 10.25–इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360–डिग्री पार्किंग कैमरा और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।