नए अवतार में भारत आ रही हैं ये धांसू बाइकें: स्टाइल, पावर और किफायती दाम का शानदार कॉम्बिनेशन
Upcoming Bikes in India : भारत में टू व्हीलर्स की डिमांड काफी ज्यादा है। इसलिए यहां देसी के साथ विदेशी कंपनियां भी अपनी बाइक्स बेचती है।
साल 2024 इस मार्केट के लिए काफी अच्छा होगा क्योंकि काफी नए बाइक्स लॉन्च होने वाले है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ के बारे में बताने वाले है।
आने वाली कुछ नई जबरदस्त बाइक
इसमें सबसे पहला नाम Royal Enfield Classic का है। कंपनी इस 350cc बाइक को बोबर स्टाइल में लाने वाली है। ऐसी बाइक्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है। इस बाइक की कीमत ₹1.9 लाख से शुरू होकर ₹2.1 लाख रुपए तक जाती है।
लिस्ट की दूसरी बाइक हंगरी मेड Keeway Benda LFS 700 है। इस बाइक कीमत ₹7.5 लाख से 8 लाख के बीच जा सकती है। यह नेकेड कैटेगरी की स्पोर्ट्स बाइक है जिसे युवा ज्यादा पसंद करेंगे। इसे भी मई में लाया जा सकता है।
KTM के तरफ से नई 890 Duke को लाया जा रहा है। यह एक स्पोर्ट्स बाइक होने वाली है जिसकी कीमत 9 से 10 लाख के बीच होगी।
केटीएम की डिमांड में अभी उछाल आई है इसी को देखते हुए कंपनी कई नई बाइक को लॉन्च करना चाहती है। जिसमे से एक यह भी है।
Norton एक ब्रिटिश कंपनी है लेकिन इसे भारतीय कंपनी TVS ने खरीद लिया हैं। यही कारण है की इसकी बाइक भारत में आने वाली है।
कम्पनी को पहली बाइक Norton V 4CR होने वाली है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इस बाइक को खरीदने वालो की संख्या उंगली पर गिनी जा सकेगी क्योंकि इसकी कीमत 40 लाख के करीब होने वाली है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।