1. Home
  2. Auto

4.26 लाख में मिल रही है ये शानदार कार! 28% GST छूट का लाभ उठाएं

4.26 लाख में मिल रही है ये शानदार कार! 28% GST छूट का लाभ उठाएं
मारुति सुजुकी अप्रैल 2024 में एस-प्रेसो पर तगड़ा डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। 

मारुति सुजुकी के एंट्री लेवल मॉडल में शामिल एस-प्रेसो कार को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी इसी महीने इस कार की कीमत में इजाफा कर चुकी है। ऐसे में इसकी CSD कीमत में भी चेंजेस हुए हैं।

हालांकि, कीमत बढ़ने के बाद भी इसे CSD से बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, इस कैंटीन पर कार की कीमत पर 28% की जगह सिर्फ 14% GST ही लगता है।

यानी एस-प्रेसो के STD वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4,26,500 रुपए है, लेकिन CSD पर इसकी कीमत सिर्फ 3,48,442 रुपए है। यानी इस वैरिएंट पर ग्राहकों को टैक्स के 78,058 रुपए बच जाएंगे।

इसी तरह से वैरिएंट के हिसाब से कार पर टैक्स के 1,01,928 रुपए बच जाएंगे।

मारुति एस-प्रेसो शोरूम Vs CSD कीमतें
1.0-लीटर पेट्रोल मैनुअल
वैरिएंट एक्स-शोरूम CSD अंतर
STD Rs. 4,26,500 Rs. 3,48,442 Rs. 78,058
LXI Rs. 5,01,500 Rs. 4,13,895 Rs. 87,605
VXI Rs. 5,21,500 Rs. 4,32,840 Rs. 88,660
VXI Plus Rs. 5,50,500 Rs. 4,58,516 Rs. 91,984
1.0-लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक
वैरिएंट एक्स-शोरूम CSD अंतर
VXI (O) Rs. 5,71,500 Rs. 4,72,840 Rs. 98,660
VXI Plus (O) Rs. 6,00,500 Rs. 4,98,572 Rs. 1,01,928
1.0-लीटर CNG मैनुअल
वैरिएंट एक्स-शोरूम CSD अंतर
VXI Rs. 6,11,500 Rs. 5,09,999 Rs. 1,01,501

मारुति सुजुकी अप्रैल 2024 में एस-प्रेसो पर तगड़ा डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। इस महीने इस कार पर 40,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

इस तरह इस कार को खरीदने पर कुल 61,000 रुपए की बचत हो जाएगी। बता दें कि एस-प्रेसो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4,26,500 रुपए है।

मारुति एस-प्रेसो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 68PS की पावर और 89NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड भी है, जबकि 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है।

इस इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है। सीएनजी मोड में यह इंजन 56.69PS की पावर और 82.1NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है।

मारुति एस प्रेसो के माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल MT वैरिएंट का माइलेज 24kmpl, पेट्रोल MT का माइलेज 24.76kmpl और सीएनजी वैरिएंट का माइलेज 32.73km/kg है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एपल कारप्ले और एंड्राएड ऑटो कनेक्टिविटी वाला 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो और की-लेस एंट्री स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVM और केबिन में एयर फिल्टर जैसे फीचर्स भी दिए हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।