सड़कों पर छा जाने वाली है ये कार, 6 एयरबैग और 5-स्टार सेफ्टी से लैस
निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है।
इस सेगमेंट में टाटा पंच (Tata Punch) वह नाम है जिसने मार्केट का गेम बदल कर रख दिया है। बता दें कि टाटा पंच मौजूदा समय में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।
बीते महीने यानी जून, 2024 में हुई कार बिक्री में टाटा पंच ने एक बार फिर मारुति सुजुकी स्विफ्ट को पछाड़कर टॉप पोजीशन हासिल किया।
बता दें कि साल 2024 की शुरुआत में कंपनी ने टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च किया था। अब कंपनी टाटा पंच का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसको कई बार स्पाइ शॉट्स के जरिए देखा गया है।
आइए जानते हैं टाटा पंच फेसलिफ्ट के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
10.25-इंच स्क्रीन से लैस होगी एसयूवी
न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, लीक हुए स्पाइ शॉट्स टाटा पंच फेसलिफ्ट में अपडेटेड ग्रिल और हेडलाइट्स के साथ नया फ्रंट फेशिया मिलने की ओर इशारा करती है। इसमें नए 16 इंच के अलॉय भी हैं।
टाटा पंच फेसलिफ्ट के केबिन के अंदर कुछ बड़े अपडेट हैं। पुराने 7-इंच हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की जगह आपको नया 10.25-इंच हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 10.25-इंच फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।
इसके अलावा, कार में नए टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और इलेक्ट्रिक सनरूफ सहित अन्य की भी उम्मीद है।
कार में होगा 6-एयरबैग
हम सभी जानते हैं कि टाटा मोटर्स भारत में सबसे सुरक्षित कारें बनाती है। हाल में ही Punch.ev और Nexon.ev ने Bharat NCAP में फैमिली सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेंकिंग हासिल की थी। बता दें कि टाटा पंच फेसलिफ्ट भी 6-एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ आएगा।
जबिक एसयूवी के टॉप-स्पेक वेरिएंट में आपको इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा सिस्टम भी देखने को मिल सकता है।
इतनी हो सकती है एसयूवी की कीमत
अगर पावरट्रेन की बात करें तो कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 88bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, CNG वेरिएंट 73bhp की अधिकतम पावर और 103Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
बता दें कि मौजूदा मार्केट में टाटा पंच की एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होकर 10.20 लाख रुपये तक जाती है। जबकि टाटा पंच फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपये से 10.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।