1. Home
  2. Auto

ये है 7.10 लाख रुपये में आने वाली सबसे सेफेस्ट SUV, खरीदने को टूट पड़े लोग

ये है 7.10 लाख रुपये में आने वाली सबसे सेफेस्ट SUV, खरीदने को टूट पड़े लोग
टाटा मोटर्स ने पिछले महीने पंच सीएनजी पेश की है, जिसकी कीमतें 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। यह मॉडल पांच वैरिएंट्स प्योर, एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड डैज़ल एस में उपलब्ध है।

टाटा मोटर्स की कारें सेफ्टी के लिए जानी जाती हैं। यही वजह है कि टाटा की सबसे किफायती SUV टाटा पंच की भी मार्केट में भारी डिमांड है। हाई डिमांड होने के कारण टाटा पंच पर काफी लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है।

अगर आप टाटा पांच खरीदने की सोच रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि इसके लिए आपको कितने महीने का इंतजार करना पड़ेगा, तो यह खबर आपके काम की है।

जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर आपको टाटा पंच पर चल रहे वेटिंग पीरियड के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइये इसकी डिटेल जानते हैं।

कीमत और वैरिएंट की जानकारी

टाटा मोटर्स ने पिछले महीने पंच सीएनजी पेश की है, जिसकी कीमतें 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। यह मॉडल पांच वैरिएंट्स प्योर, एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड डैज़ल एस में उपलब्ध है।

पंच पेट्रोल और सीएनजी का वेटिंग पीरियड

पंच के सीएनजी-संचालित वैरिएंट पर वर्तमान में 12 सप्ताह तक की वेटिंग पीरियड है, जबकि पेट्रोल वैरिएंट पर चार सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड है। यह वेटिंग पीरियड केवल मुंबई के लिए लागू है।

जल्द लॉन्च होगी टाटा पंच ईवी

टाटा मोटर्स वर्तमान में एक अपडेटेड पोर्टफोलियो पर काम कर रही है, जिसमें नए लॉन्च के साथ-साथ अपग्रेड भी शामिल हैं। ने

क्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की कीमतें 14 सितंबर को सामने आएंगी। जबकि सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट इस साल अक्टूबर में आएंगी।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।